लायंस क्लब सुजानपुर हरमन ने मनाया तीज का त्यौहार

 
सुजानपुर (राजेंद्र सिंह राजन, अविनाश शर्मा )    लायंस क्लब सुजानपुर हरमन ने भारतीय संस्कृति के अनुसार  अपने विरसे को संभाल कर रखने की भावना से तीज का त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया | फर्स्ट लेडी ऑफ़ द क्लब अंजना महाजन की अध्यक्षता में सभी लायन लेडीज ने बड़े हर्षोल्लास के साथ  आयोजित इस समारोह में भाग लिया | इस कार्यक्रम में महिलाओं ने कई  खेल भी खेले जिसमें कार्ड गेम, निम्बू रेस, हैट गेम, तीज पर आधारित प्रश्नोत्तरी गेम के इलावा और  भी कई दिलचस्प गेम्स खेल कर मनोरंजन किया | तीज फेस्टिवल को और भी मनमोहक बनाने के लिए पंजाबी सभ्याचार की पहचान गिद्दा का भी आयोजन किया गया।  
 
  फर्स्ट लेडी ऑफ़ क्लब अंजना महाजन ने कहा कि तीज हमारे सभ्याचार की पहचान है और हम हर साल तीज मानते आ रहे हैं और आगे भी मानते रहेंगे इससे आपसी प्रेम और भाईचारा भी बढ़ता है |
उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि उनके द्वारा तैयार इस कार्यक्रम  में सभी लेडीज ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और पूर्ण सहयोग दिया.
 
इस मोके पर लायन लेडी सुप्रिया डोगरा, रेनू शर्मा,चंचल शर्मा, रेनू महाजन,आरती विज, प्रवेश महाजन, सरोज, अंजू महाजन, संतोष सोहल, किरण शर्मा,  लायन लेडी सुमन भूरी , लायन लेडी अनुराधा जसरोटिआ, संगीता कण्डा, रजनी महाजन, संतोष अबरोल, सोनिआ महाजन, नीना महाजन, कीर्ति वर्मा, सुमन भूरी, अनुराधा, सरोज महाजन, शिखा, मेघा, आँचल, सुकृति, वैशाली, 

Related posts

Leave a Reply