लाला जगत नरायण डीएवी पब्लिक स्कूल का पांचवीं, आठवीं तथा दसवीं का परिणाम रहा शत प्रतिशत

लाला जगत नरायण डीएवी पब्लिक स्कूल का पांचवीं, आठवीं तथा दसवीं का परिणाम रहा शत प्रतिशत

गढदीवाला : 1 जून ( लालजी चौधरी / योगेश गुप्ता ) : 29 मई को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा दसवीं,आठवीं और पांचवी का परिणाम घोषितकिया गया।जिसमें लाला जगत नारायण डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता प्राप्त की।कक्षा दसवीं में 52 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी,जिसमें से 43विद्यार्थियों ने A+ ग्रेड हासिल किया और 9 विद्यार्थियों ने A ग्रेड हासिल किया है।कक्षा आठवीं में 56 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 48 विद्यार्थियों ने सभी विषयों में A+ ग्रेड हासिल किया और 8 विद्यार्थियों ने A ग्रेड हासिल किया है।कक्षा पांचवी में 57 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें सभी विद्यार्थियों ने A+ग्रेड हासिल कियाा है।बच्चों के अथक परिश्रम तथा उनकी सफलता पर स्कूल के अध्यक्ष अरविंद घई स्कूल के प्रबंधक संजीव कुमार अरोड़ा, क्षेत्रीय अधिकारी नीलम कामरा और स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ अमित नागवन ने बच्चों को बधाई दी और आगे भी मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके स्कूल प्रधानाचार्य अमित नागवान ने सभी अभिभावकों और अध्यापकों को भी बधाई दी।

Related posts

Leave a Reply