लाॅक डाऊन कर्फ्यू की उल्लघंना करने के आरोप में मामला दर्ज

सुजानपुर 8 मई(अविनाश) : सुजानपुर पुलिस की ओर से कर्फ्यू के उल्लंघन के आरोप में एक व्यक्ति कला मामला दर्ज किया है इस संबंधी जानकारी देते हुए जांच अधिकारी एएसआई गुरुप्रसाद ने बताया कि पुलिस पार्टी की ओर से पुल नंबर 5 पर नाकाबंदी की गई थी कि इस दौरान एक j&k नंबर बस जम्मू साइड से आई। जिसे पुलिस पार्टी की ओर से रोककर ड्राइवर का नाम पता पूछा गया। जिसने अपना नाम जसवीर सिंह निवासी गांव रडआ थाना रामगढ़ जिला सांबा जम्मू कश्मीर बताया बस में 52 सवारी बैठी हुई थी। ड्राइवर ने बस में 100% सवारी बिठाकर जिलाधीश पठानकोट के हुक्म ओ का उल्लंघन किया गया है क्योंकि जिलाधीश के हुक्म के अनुसार 50% से ज्यादा सवारियां बस में नहीं बैठ सकती इन हुकुम की उल्लंघन करने के आरोप में जसवीर सिंह के खिलाफ धारा 188 269 के तहत मामला दर्ज किया गया है

Related posts

Leave a Reply