शर्मनाक : 300 से ज्‍यादा कोरोना लोगों का अंतिम संस्‍कार करवा चुके, प्रवीण कुमार को ही 3 घंटे तक बेड नहीं मिला, कोरोना कारन मौत

हिसार : कोरोना योद्धाओं के अंतिम संस्कार कर रही टीम के इंचार्ज एवं नगरपालिका कर्मचारी संघ के प्रधान प्रवीण कुमार को ही 3 घंटे तक बेड नहीं मिला। प्रवीण कुमार कोरोना संक्रमण के चलते काल के गाल में समाए 300 से ज्‍यादा लोगों का अंतिम संस्‍कार करवा चुके थे।

बीमार प्रवीण को लेकर उनके परिजन 3 घंटे तक एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटकते रहे। मेयर से लेकर कमिश्नर और सीएमओ तक से प्रवीण के साथियों ने बेड की गुहार लगाई। इसके बाद कमिश्नर के प्रयास से तोशाम रोड क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में बेड मिल पाया।

उनका ऑक्सीजन लेवल 40 तक पहुंच गया था और उनके साथियों का कहना था कि चिकित्सक ने कहा मैं अपना काम कर रहा हूं। आप भी भगवान से प्रार्थना करें। यानि प्रवीण की स्थिति गंभीर है और इसके कुछ देर बाद  उन्‍होंने दम तोड़ दिया।

 प्रवीण कुमार हिसार शहर की सफाई व्यवस्था संभाल रहे सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान थे। वह करीब 700 सफाई कर्मचारियों की कमान संभाल रहे थे।

Related posts

Leave a Reply