शिक्षा सचिव पंजाब की तरफ से जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी जसवंत सिंह व उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया सम्मानित

शिक्षा सचिव पंजाब की तरफ से जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी जसवंत सिंह व उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया सम्मानित
शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब को नंबर एक बनाने के लिए दिए गए अहम योगदान के लिए शिक्षा सचिव की तरफ से किया गया सम्मानित
पठानकोट, 18 जुलाई (राजिंदर राजन ब्यूरो )
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की तरफ से किये गए सर्वेक्षण में शिक्षा के क्षेत्र में नंबर एक ऐलाने गए पंजाब राज्य के लिए दिए गए अहम योगदान, किये गए कार्यों और निभाई गई बेहतरीन सेवाओं के लिए शिक्षा सचिव पंजाब कृष्ण कुमार की तरफ से मुख्य कार्यालय में आयोजित प्रभावशाली समागम दौरान जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी जशवंत सिंह और उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया को विशेष तौर पर प्रशंसा पत्र दे कर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने उपरांत बातचीत करते जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी जसवंत सिंह और उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया ने इस सम्मान के लिए विभाग का धन्यवाद करते कहा कि उन की कोशिश होती है कि विभागीय नीतियों और विद्यार्थीयों की भलाई में विभाग की तरफ से चलाईं जा रही स्कीमों को हरेक विद्यार्थी तक पहुंचाया जाये।
उन्होंने बताया की शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब के देश में से अव्वल दर्जे का राज्य बनने पर जहां अध्यापक वर्ग की तरफ से की गई मेहनत प्रशंसनीय है वहां ही उन को मिले इस राज्य स्तरीय सम्मान के साथ उन की जिम्मेदारी में वृद्धि हुई है।
जिसको वह हमेशा तनदेही और ईमानदारी के साथ विद्यार्थी हित में निभाते रहेंगे।

Related posts

Leave a Reply