शिव सेना के जिला प्रधान शशि डोगरा ने लाडी कंग को वार्ड न•45 का प्रभारी नियुक्त

होशियारपुर : आज शिव सेना बाला साहिब ठाकरे के जिला प्रधान शशि डोगरा की अध्यक्षता में टैगोर नगर में हुई बैठक में सब ने बढ़ चढ़ कर इस बैठक में सहयोग दिया जिस में शिव सेना के जिला प्रधान शशि डोगरा ने लाडी कंग को वार्ड न•45 का प्रभारी नियुक्त करते हुए कहा कि इस तरह हर वार्ड में शिव सेना की और से नियुक्ति अभ्याण चलाया गया है इसी तरह हर वार्ड में कार्यकारी प्रधान नियुक्त किया जाएगा.
 
ताकि हर आम गरीब जनता के हको के लिए शिव सेना काम करती रहेगी इस अवसर पर जिला सचिव संतोष गुप्ता व सिटी प्रधान सोम राज बाजवा के साथ शहरी महासचिव सूरज भाटिया व हल्का गढ़शंकर प्रभारी परमजीत पाला ने लाडी कंग को शिव सेना परिवार में शामिल होने पर उनका स्वागत किया गया नवनियुक्त लाडी कंग ने कहा कि मैं पार्टी हाईकमान का बहुत आभारी हूं कि मुझे पार्टी सीनियर नेतागण ने मुझे जो अहम जिम्मेदारी सौंपी है मैं उस पर अपने पूरे तन मन से अच्छे अच्छे सामाजिक कार्य करता रहूंगा इस अवसर पर दिनेश गुप्ता , अजय , सोनू व अन्य कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हुए 
 
 
 

Related posts

Leave a Reply