शिवसैना समाजवादी पार्टी ने एस.एस.पी. होशियारपुर श्री नवजोत सिंह माहल को सम्मानित किया

शिवसैना समाजवादी पार्टी ने एस.एस.पी. होशियारपुर श्री नवजोत सिंह माहल को सम्मानित किया
 
होशियारपुर : आज शिवसैना समाजवादी पार्टी के एक शिष्टमण्डल ने जिला प्रधान जावेद खान की अध्यक्षता में  श्री नवजोत सिंह माहल,पी.पी.एस, एस.एस.पी. होशियारपुर को उन्के दफ्तर में जा कर फूलों का गुलदस्ता भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर जावेद खान ने कहा कि श्री माहल अपनी डयूटी बहुत ही निष्ठा व इमानदारी से निभा रहे हैं। उन्के योग्य नेतृत्व में होशियारपुर पुलिस ने नशों के सौदागरों पर नकेल कसी है, दियोवाल  के दोनों दोषियों को भी शीध्र गिरफ्तार कर लिया है।
 
इससे पहले लॉक डाउन के दौरान भी उन्होने अपनी जिम्मेदारी बखुबी निभाई थी। उन्होने आगे कहा कि श्री माहल बिना किसी राजनीतिक दबाब के निष्पक्ष हो कर कार्य कर रहे हैं तथा सभी को इंसाफ दिला रहे हैं। ऐसा इमानदार व निष्पक्ष अधिकारी होशियारपरु के लिए गर्व की वात है। इस अवसर पर जावेद खान ने होशियारपुर पुलिस प्रशासन का भी बढि़या कारगुज़ारी के लिए धन्यवाद किया। उन्के साथ काका गुज्जर, जि़ला यूथ प्रधान, नीना रानी जिला प्रधान महिला विंग, अजू पहलवान शहरी प्रधान, आशा रानी, परमजीत कौर, काशू  आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply