संत महापुरुषों का जीवन सरबत के भले के लिए होता है : तीक्ष्ण सूद, डेरा मुखी बाबा राम मूर्ति का आशीर्वाद प्राप्त किया

संत महापुरुषों का जीवन सरबत के भले के लिए होता है : तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर ( 16 जून )  डेरा बाबा बिशन दास नारा में सालाना मेले में उपस्थित होकर श्री तीक्ष्ण सूद साथियों समेत नतमस्तक हुए तथा डेरा मुखी बाबा राम मूर्ति का आशीर्वाद प्राप्त किया।

उनके साथ भाजपा के नेता श्री अशोक सूद, श्री रामदेव यादव भी उपस्थित रहे। इस मौके पर श्री सूद ने कहा कि डेरा बाबा बिशन दास महान संतों की तपोभूमि है। उन्होंने कहा कि संत महापुरुष हमेशा ही अपना जीवन सरबत के भले  में लगा देते हैं।

इस पवित्र भूमि की शक्ति का लाभ उठाने हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। इस मौके पर  अशोक कुमार, हरदीप सिंह, सरदार गुरदेव सिंह गिल, संत धनी  राम,आर.पी. सेठी,शिंगारा राम  भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply