सरबजीत सिंह को एस आई से पदोउन्नति कर बनाया इंस्पेक्टर April 10, 2020April 10, 2020 Adesh Parminder Singh नवांशहर, 10 अप्रैल (जोशी)माननीय डी जी पी श्री दिनकर गुप्ता जी के आदेश अधीन एस एस पी श्रीमती अलका मीना और एस पी डी वजीर सिंह खहरा ने सरबजीत सिंह को एस आई से पदोउन्नति कर इंस्पेक्टर के स्टार लगाए। इस मौके एस एस पी श्रीमती अलका मीना जी उनको बधाई दी और कहा कि जिस दिन से थाना सदर नवांसहर का पद सरबजीत सिंह ने संभाला है उस दिन से इलाके में पूरी अमन सुरक्षा है। इस अवसर पर इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह ने उन का धन्यवाद किया । उन्होंने कहाकि वे पहले की तरह ओर कड़ी मेहनत, लगन व इमानदारी के साथ अपनी डयूटी निभाएंगे। Adesh Parminder SinghEDITOR CANADIAN DOABA TIMES Email: editor@doabatimes.com Mob:. 98146-40032 whtsapp www.doabatimes.comShare this:FacebookTelegramWhatsAppPrintTwitterLike this:Like Loading...