सांप के काटने से हुई मृत्यु का भाजपा ने अफसोस जाहिर किया

HOSHIARPUR ( Vikas Julka , Sukhwinder ) : तीक्ष्ण सूद  ने प्रियजनों को राहत देने के लिए प्रशासन से की मांग
गत दिवस सलवारा निवासी श्रीमती रितु शर्मा की सांप के काटने से हुई दुखद मौत पर सहानुभूति व दुख प्रकट करने के लिए भाजपा नेता  पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद,मेयर  शिव सूद ,जिला प्रधान विजय पठानिया तथा निपुण शर्मा पार्षद पहुंचे। उनके साथ  यशपाल शर्मा व रामदेव यादव  भी उपस्थित थे। भाजपा नेताओं ने मृतिका श्रीमती रितु शर्मा के सपुत्रों  साहिल शर्मा, नितिन शर्मा तथा  सांस श्रीमती अमरती देवी के साथ मौत पर दुख प्रकट किया। मृतिका के परिजनों ने बताया कि बहुत ही जहरीला सांप रात को सोते समय उसके बिस्तर पर आ पहुंचा तथा उसके काटने हैं पर  उसने शोर मचाया ,उसे तुरंत चंडीगढ़ रोड पर  स्थित सेंट जोसेफ अस्पताल में लेजाया गया।

 

जहां पर सांप के काटने का इलाज होता है परंतु  अस्पताल के  डॉक्टरों  ने उसे  पहले से ही मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पूरा परिवार मृतिका की आय पर आश्रित था। उसकी मौत के बाद बूढ़ी सांस बेरोजगार  लड़के बेसहारा हो गए। इस मौके पर तीक्ष्ण सूद  ने प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर कर पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से सहायता दिलवाने की मांग की ।

Related posts

Leave a Reply