सांसद सन्नी देओल द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व ऑक्सीजन जनरेटर भेजे

पठानकोट 12 जून(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : जिले में बेशक बेशक कोरोना की दूसरी लहर कम होती जा रही है लेकिन इसके बाबजूद भविष्य में कोरोना अगर द्वारा सक्रिय होता है तो उसके लिए तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी गई है। इसी के मद्देनजर सांसद सन्नी देओल की ओर से अपने संसदीय क्षेत्र में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व ऑक्सीजन जनरेटर भेजे गए जिसके चलते सिविल अस्पताल पठानकोट को भी पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भाजपा की ओर से सौंपे गए। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपने के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा मुख्य रूप से अस्पताल पहुंचे और उन्होंने अस्पताल प्रशासन को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपे।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया इस कोरोना महामारी के साथ जूझ रहा है और हमारा देश भी इसके साथ युद्ध की तरह लड़ रहा है। इस युद्ध में समाज, राजनितिक पार्टियों व हर एक व्यक्ति का योगदान पड़े तभी इस महामारी से लड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कि जनता व समाज की भागीदारी के बिना इस संकट से लड़ना भारत जैसे विशाल देश में लड़ना बड़ा मुश्किल है। उन्होंने कहा कि डाक्टरों व लोगों की सजगता के चलते अब तक कोरोना की दो लहरे कमजोर हो गई है लेकिन जानकारों के अनुसार विश्व में तीसरी लहर भी आ सकती है उसी लहर का मुकाबला हिम्मत के साथ कर पाए जिसकी तैयारियां अभी से ही शुरू हो चुकि है ताकि कम से कम नुक्सान हो इसी कड़ी के तहत सांसद सन्नी देओल की ओर से अपने संसदीय क्षेत्र में 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 2 ऑक्सीजन जनरेटर भेजे गए है जिसके चलते पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सिविल अस्पताल पठानकोट को सौंपे गए है बाकि गुरदासपुर व बटाला व अन्य क्षेत्रों में भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह सामान सांसद द्वारा जिले में भेजना इस बात का प्रमाण है कि वह इस कोरोना की लड़ाई में लोगों के साथ खड़े है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ हरविंदर सिंह, एसएमओ डॉ राकेश सरपाल, ऑफिस इंचार्ज पंकज शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शर्मा, महामंत्री सुरेश शर्मा, नार्थ व साउथ मंडल अध्यक्ष रोहित पुरी व ठाकुर शमशेर सिंह, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष जोगिन्दर शील, विंदा सैनी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply