सिंहलैंड वैलफेयर सोसायटी ने 4 वर्षीय लडकी के इलाज के लिए  20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी

गढ़दीवाला  (योगेश गुप्ता): प्रधान अमृतपाल ढिल्लों गांव बाहला की अद्यक्षता में चलाई जा रही सिंहलैंड वैलफेयर सोसायटी यू एस ए ने सुखविंदर सिंह निवासी सिंगडीवाल होशियारपुर की लडकी के इलाज के लिए 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है। इस की जानकारी देते हुए सोसाइटी के प्रमुख ने बताया कि सुखविंदर सिंह की 4 वर्षीय बेटी के दिल में छेद है।

 

जिसे इलाज की सख्त जरूरत है। उन्होंने बताया कि उनके घर में कमाई का कोई साधन नहीं है । परिवार की स्थिति को देखते हुए सोसायटी की ओर से उनको 20 हजार रुपये हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गईं ।

 

इस मौके परिवार ने मदद देने के लिए एन आर आई भाईयों का विशेष तौर पर धन्यवाद किया। इस मौके सोसायटी पदाधिकारीयों ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति सोसायटी से इस नंबर 9809301000 पर संपर्क कर सकते हैं । इस मौके पर सोसाइटी के नवदीप सिंह, हरविंदर सिंह, मनदीप सिंहआदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply