सिंहलैंड सोसायटी ने कैंसर पीड़ित महिला के इलाज के लिए 21हजार की आर्थिक मदद दी

गढदीवाला,( योगेश गुप्ता ) : सिंहलैंड वैलफेयर सोसायटी गांव बाहला ने समाज भलाई मुहिम जारी रखते हुए कैंसर की बीमारी से पीड़ित मनजीत रानी पत्नी मनजीत सिंह निवासी नंगल के इलाज के लिए 21हजार की आर्थिक मदद दी है। इस सबंधी सोसायटी प्रधान अमृतपाल सिंह ढिल्लों, मनदीप सिंह, हरविंदर सिंह, लवदीप सिंह ने बताया कि माता मनजीत कौर का पति मनजीत सिंह सोनालीका कंपनी में काम करता था।

 

पत्नी को कैंसर की भयानक बीमारी होने के कारण उसकी नौकरी भी चली गई। उनका बच्चा एक प्राइवेट स्कूल में पढता उसे भी आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने सरकारी स्कूल में दाखिल करवाना पडा। सोसायटी ने बच्चे को दोबारा प्राइवेट स्कूल में दाखिला करवा कर उसकी पढाई के खर्च की जिम्मेदारी ली है। अंत में पीडित परिवार ने सोसायटी का धन्यवाद किया।

Related posts

Leave a Reply