सिविल डिस्पैंसरी गढदीवाला को बडे अस्पताल का दर्जा देने सबंधी केंद्र के स्वास्थ्य मंत्री को भेजा पत्र 

गढदीवाला, (योगेश गुप्ता) : सिविल डिस्पैंसरी गढदीवाला को बडे अस्पताल का दर्जा देने की लोगों की मांग पिछले काफी लंबे समय से चल रही है। इस सबंधी प्रदेश राजपूत महासभा राज्य इकाई के जनरल सचिव दुशयंत मन्हास ने बताया कि उक्त मांग आम जनता कि जायज मांग है।
गढदीवाला के आसपास कंडी तथा मैदानी क्षेत्र के लगभग 100 गांवों के लोगों को स्वास्थ्य सहुलतें लेने के लिए गढ़दीवाला से बाहर जाना पड़ता है तथा आम लोग को आर्थिक पक्ष से ओर बोझ झेलना पडता है। उन्होंने कहा सबंधित क्षेत्र के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
इस सबंधी सिविल डिस्पैंसरी गढदीवाला को बडे अस्पताल का दर्जा देने की लोगों की मांग सबंधी स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार को एक लिखित पत्र भेजा गया है। उन्होंने आस प्रकट की है कि गढ़दीवाला डिस्पैंसरी को भारत सरकार द्वारा बडे अस्पताल में जल्द से जल्द तब्दील करने के उपराले किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य सुविधाएं प्राथमिक जरूर है। इस मौके दुशयंत मन्हास के साथ रविंदर कुमार उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply