सुजानपुर पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान एक व्यक्ति को 12 बोतला शराब के साथ पकड़ा

कर्फ्यू के दौरान एक व्यक्ति को 12 बोतला शराब के साथ पकड़ा                                     

सुजानपुर 15 मई ( राजिंदर राजन , अविनाश )

सुजानपुर पुलिस ने कर्फ्यू की गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 12 बोतलों समेत पकड़ा है इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अवतार सिंह ने बताया कि यस आई संजीव कुमार पुलिस पार्टी के साथ गस्त करते हुए डिफेंस रोड जा रहे थे तो गांव नवां पिंड के पास एक व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल पर आ रहा था.
 
जब उसको रोक उसका बैग चेक किया तो उसके बैग में 12 बोतला इंग्लिश शराब इंपीरियल ब्लू पकड़ी गई सुजानपुर पुलिस ने प्रमोद कुमार निवासी माधोपुर के खिलाफ धारा 188, एक्साइज एक्ट के अधीन मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है

Related posts

Leave a Reply