सुजानपुर पुलिस ने जम्मू कश्मीर से आ रही गेहूं का ट्रक पकड़ा,3 पर मामला दर्ज

सुजानपुर 8 मई(अविनाश) : सुजानपुर पुलिस की ओर से मार्केट कमेटी पठानकोट के सचिव बनारसी दास की शिकायत के आधार पर जम्मू कश्मीर से सस्ते रेट पर गेहूं मंगवा कर पंजाब में एमएसपी रेट पर बेचने के लिए मंगवाई गई गेहूं के ट्रक को कब्जे में लेकर 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अवतार सिंह तथा जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस पार्टी और से माधोपुर मोड़ पर गश्त के दौरान मार्केट कमेटी के सचिव बनारसी दास की ओर से शिकायत की गई जिसको जांच के बाद पाया गया कि मैस बृजलाल एंड सस मार्केट कमेटी पठानकोट की फर्म लाइसेंसी नहीं है इस फर्म की तरफ से जम्मू कश्मीर से गेहूं मंगवाई गई है जो कि गेहूं सस्ती रेट में मंगवा कर पंजाब में एमएसपी रेट पर बेचने के लिए मंगवाई गई है यह गेहूं जम्मू कश्मीर से 14 टायर ट्रक के माध्यम से आ रही है जिसे सूचना के आधार माधोपुर पुलिस पार्टी के सहयोग से पकड़ लिया गया तथा जांच के दौरान ट्रक में 500 बोरी गेहूं बरामद की गई है जो कि बिना मारका तथा हाथ से सिलाई की हुई थी जय माल मैंसर बी एस राइस मिल गांव मलक नंगल मेहता चौक अमृतसर पंजाब के एड्रेस पर भेजी जानी थी सुजानपुर पुलिस की ओर से इस मामले में धारा 420,120 बी के तहत ट्रक ड्राइवर शंकर दास निवासी चंद्र कोर्ट जम्मू कश्मीर मैस बी एस राइस मिल निवासी मलिक नंगल मेहता चौक अमृतसर , मैस बृजलाल एंड संस मार्केट कमिटी पठानकोट के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है इनमें से ट्रक ड्राइवर शंकर दास पुलिस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया बाकी आरोपी फरार है

Related posts

Leave a Reply