सुजानपुर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया

सुजानपुर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब समेत दो लोगों को गिरफ्तार करके किया मामला दर्ज                        
सुजानपुर 27 जून (  राजेंद्र राजन, अविनाश शर्मा )       सुजानपुर पुलिस ने 1 लाख 9500 मिलीलीटर अवैध शराब समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
 
इस जानकारी देते हुए थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि शनिवार को सुजानपुर  पुलिस ने एएसआई नरेश कुमार, एक्साइज इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह सर्कल सुजानपुर पुलिस पार्टी के साथ छापामारी की गई जिसमें एक घर से 70 बोतल अवैध शराब 52500 मिलीलीटर दो plastic कैन  में शराब पकड़ी गई सुजानपुर पुलिस ने एक्साइज एक्ट के अधीन लीलो निवासी मोहल्ला  प्रेम नगर सुजानपुर को गिरफ्तार करके एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है.
 
  इसी तरह एएसआई पवन कुमार ने पुलिस पार्टी के साथ एक्साइज इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह को  पुलिस पार्टी साथ लेकर राकेश कुमार उर्फ शीलू मोहल्ला प्रेम नगर में घर में छापामारी की तो छापेमारी के दौरान उसके घर से 76 बोतल अवैध शराब 57000 मिलीलीटर अवैध शराब के दो plastic कैन अवैध शराब  पकड़ी गई सुजानपुर पुलिस ने रकेश कुमार उर्फ शीलू निवासी मोहल्ला प्रेम नगर सुजानपुर को गिरफ्तार करके एक्साइज एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया है
 
 
 

Related posts

Leave a Reply