सेहत विभाग की विभिन्न शाखाएं अपने स्वास्थ्य तथा जान की परवाह किए बिना पूरी तन्मयता से काम में जुटी : डा अदिति सलारिया

पठानकोट 8 जून (राजिंदर सिंह राजन / अविनाश) : पंजाब सरकार के मिशन फतेह को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह तथा स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्दू के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग पूरे तन मन से कार्य कर रहा है।करोना वार्डों की स्थापना हो, चाहे कोरोना संक्रमित लोगों को घर-घर राशन पहुंचाया जाना हो, चाहे कोरोना मरीजों को घर-घर तक फतेह किट पहुंचाई जानी हो; स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न शाखाएं अपने स्वास्थ्य तथा जान की परवाह किए बिना पूरी तन्मयता से काम में लगी हुई हैं। जानकारी देते हुए असिस्टेंट सिविल सर्जन डॉक्टर अदिति सलारिया ने बताया कि इसी कड़ी के तहत पठानकोट के दिव्यांग लोगों के लिए 9 जून दिन बुधवार कोविड-19 टीकाकरण कैंप संत निरंकारी भवन पठानकोट में लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण कैंप में 45 प्लस लोगों को कोविड टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए मीडिया के माध्यम से लोगों को अपील की है कि अपने दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड लेकर सुबह 10:00 बजे के बाद निरंकारी भवन पठानकोट में उपस्थित हों तथा करोना से बचाव के लिए टीका करण करवाएं। उन्होंने बताया कि समाज के प्रत्येक वर्ग को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने हेतु पंजाब सरकार तत्पर है। उन्होंने पठानकोट निवासियों, पठानकोट की धार्मिक एवं समाजसेवी संस्थाओं से अपील की है कि पंजाब सरकार के मिशन फतेह को सफल बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग का सहयोग दें।

Related posts

Leave a Reply