हिंदु धर्म व भगवान के नाम से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, करवाई जाएगी 295A के तहत कार्रवाई : शिव सेना

हिंदु धर्म व भगवान के नाम से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा बर्दाश्त करवाई जाएगी 295A के तहत कार्रवाई ,बंटी जोगी

कभी भगवान महादेव के नाम की ईंट कभी भगवान राम के नाम की ईंट तुरंत करवाए जाएगे भठे बंद ,शिव सेना टकसाली

पठानकोट (राजिंदर राजन ब्यूरो )

शिव सेना टकसाली की एक विशेष मीटिंग राष्ट्रीय प्रधान जै गोपाल लाली राष्ट्रीय चेयरमैन सुधीर कुमार सूरी राष्ट्रीय प्रधान हरदीप शर्मा राष्ट्रीय चेयरमैन युवा विंग बंटी जोगी पंजाब राष्ट्रीय महामंत्री बिनी वर्मा प्रदान सोरव अरोडा युवा पंजाब प्रदान संनी महिता आदि उपस्थित हुए

सुधीर कुमार सूरी व बंटी जोगी ने सयुक्त रुप से बयान यारी कर मीडिया को संबोधित करते हुए
कहा की आए दिन हमारे देश में धर्म का अपमान करने की कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाती चाहे वो गुटका साहिब हो या हिंदु धर्म के देवी देवताओं की

जै गोपाल लाली व बंटी जोगी ने कहा की कुछ दिन पहले शहर पठानकोट में भगवान महादेव के नाम की ईंट बनाई गई थी जिसको सीवरेज के काम में प्रयोग किया जा रहा था जिसको रात के समय में ही बंद करवा कर ईटों को बदलवा दिया गया ओर

बंटी जोगी ने कहा की अब हमारे अराध्य भगवान श्री राम के नाम की ईंट अमृतसर के सीवरेज में लगाई जा रही है जिसकी लाईव वीडियो बडे योरो शोरो से वाईरल हो रही है

हम सरकार व प्रशासन से पुछना चाहतें हैं हर बार हिंदु व सिखों के धर्म को ही टारगेट क्यु किया जाता है हम पंजाब सरकार व प्रशासन से अपील करते हैं की पठानकोट व अमृतसर में बनाई गई भगवान राम व महादेव की ईंट वाले भठा मालिकों के खिलाफ 295A के तहत मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जाए नही तो शिव सेना टकसाली बहुत जल्द सडकों पे ऊतर कर सरकार का पुतला फुक प्रदर्शन करेंगे

Related posts

Leave a Reply