होशियारपुर एनक्लेव, ग्रीन वैली तथा सूर्या इंक्लेव को सैनिटाइज किया April 6, 2020April 6, 2020 Adesh Parminder Singh होशियारपुर 6 अप्रैल (BUREAU JASPAL SINGH DHATT, GOURY SHAW) देशभर में फैले कोरोनावायरस से अपनी कॉलोनी निवासियों का बचाव करने के लिए आज होशियारपुर एनक्लेव, ग्रीन वैली तथा सूर्या इंक्लेव में ककों की पंचायत के सदस्य अशोक कुमार लाटी के प्रयासों से कॉलोनी को सैनिटाइज किया गया।इस मौके पर सोसाइटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजनीश कुमार गुलियानी, लेक्चरर संदीप कुमार सूद, सुरेश बंसल , प्रकाश बंसल , अमित बंसल पंकज चावला, दीपक कतना , ग्रीन वैली डेवलपमेंट सोसाइटी के चेयरमैन सतीश गोयल , कपिल गुप्ता आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे।इस संबंध में जानकारी देते हुए तीनों कॉलोनियों के सदस्यों ने बताया कि करोना वायरस के चलते लोगों में डर का माहौल पाया जा रहा है।क्योंकि यह बीमारी जिस प्रकार तेजी से फैल रही है उससे बचाव करना है सबसे अच्छा तरीका है चाहे सरकार अपने तौर पर पूरा प्रयास कर रही है लेकिन जब तक प्रत्येक सदस्य जागरूक नहीं होगा तब तक बीमारी से बचा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि काफी समय से प्रयास कर रहे थे कि कॉलोनी को सैनिटाइज किया जाए लेकिन उनके प्रयास पर्याप्त साधन नहीं थे।फिर उन्होंने इस बाबत अशोक लाटी से बात की तो उन्होंने ब्लॉक पंचायत डेवलपमेंट कार्यालय से संपर्क करके वहां से सैनिटाइजेशन की दवाई का प्रबंध किया।वह अपने तौर पर प्रयास करके होशियारपुर एनक्लेव ग्रीन वैली व सूर्या एंक्लेव के सैकड़ों घरों तथा खाली पड़े स्थानों को सैनिटाइज करवाया।उन्होंने बताया कि जब कोई संक्रमित व्यक्ति किसी घर का दरवाजा हाल से खुलता है तो उससे रोग दूसरे घर में भी फैलने का अंदेशा रहता है, इसलिए उन्होंने प्रत्येक घर के दरवाजों के हैंडल आदि को तथा दरवाजों को पहल के आधार पर सैनिटाइजर करने का निश्चय किया। और उन्हें खुशी है कि इस काम में उन्हें सफलता मिली है उन्होंने कॉलोनी निवासियों से अपील की कि सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए कर्फ्यू के दौरान अपने घरों के भीतर रहे और सोशल डिस्टेंस का पालन करें। Adesh Parminder SinghEDITOR CANADIAN DOABA TIMES Email: editor@doabatimes.com Mob:. 98146-40032 whtsapp www.doabatimes.comShare this:FacebookTelegramWhatsAppPrintTwitterLike this:Like Loading...