ADESH : डिप्टी कमिश्नर साहिबा ने कहा कि लंगर , राशन बाटंने की फोटोग्राफी प्रैस व सोशल मिड़िया पर नहीं डालने का आदेश….: किसी भी तरीके से तर्कसंगत नहीं – राज्य उप्पाध्यक्ष रणजीत राणा (शिवसेना)


ADESH PARMINDER SINGH

CANADIAN DOABA TIMES
शिवसेना के राज्य उप्पाध्यक्ष रणजीत राणा और भल्ला ने प्रैसनोट जारी करते हुए कहा कि पंजाब सरकार के आदेश के माध्यम से डिप्टी कमिश्नर साहिबा ने कहा कि बिना अनुमति के लंगर व राशन वितरण नहीं करने देंगे और लंगर व राशन वितरण की फोटो सोशल मिड़िया व प्रैस में डालने वालों पर कानूनी कारवाई की जाएगी इस आदेश का पुरजोर विरोध करते हुए रणजीत राणा ने कहा कि प्रमीशन की बात किसी हद तक तो ठीक है परन्तू लंगर , राशन बाटंने की फोटोग्राफी प्रैस व सोशल मिड़िया पर नहीं डालने का आदेश किसी भी तरीके से तर्कसंगत नहीं है क्योंकि सोशल डिस्टैंसिंग का ख्याल रखकर ड़ाले गए फोटोग्राफ में सबके मुंह पर मास्क होते हैं जिससे उनकी पहचान नहीं होती और ना ही उनके नाम प्रैस को दिए जाते हैं जिससे किसी भी प्रकार के शक और कानून का ऊलंघन नहीं होता है ।
इस अवसर यह भी बताना जरुरी है कि इस करौना महांमारी के संकट में प्रशासन ने किसी घर में जाकर उनकी हालत के बारे में पता नहीं लिया ना ही प्रशासन ने किसी भी ईलाके में बच्चों के लिए दूध , राशन व खाने तक का प्रबंध नहीं किया इसलिए सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने अपने बलबूते पर घर घर जाकर लंगर , राशन बांट कर इस संकट की घड़ी में लोगों की मदद की इनके इस कार्य से ही लोग बिना किसी तकलीफ़ से अपने घरों में रह रहे हैं जिससे प्रशासन को काम करने में इन संस्थाओं का सहयोग ही मिला है और यह संस्थाएं बिना किसी स्वार्थ के जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए बढचढ कर कार्य कर रहीं हैं इसलिए प्रशासन को इस पवित्र कार्य में इनका यथा संभव सहयोग करना चाहिए था ना कि इन संस्थांओं को प्रमीशन वगैरह के कामों में उलझाना चाहिए ताकि यह हर जरुरतमंद तक पंहुचने के कार्य में बिना वाधा लगे रहें , प्रशासन को इन संस्थाओं का धन्याबाद करना चाहिए कि इनके सहयोग से कोई भी नागरिक भूखा नहीं रहा ।

ADESH PARMINDER SINGH
CANADIAN DOABA TIMES

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply