BUREAU ASHWANI ::> आढ़ती से दस हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में मार्किट कमेटी के सचिव पर मामला दर्ज

आढ़ती से दस हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में मार्किट कमेटी के सचिव पर मामला दर्ज 
गुरदासपुर 18 April ( Ashwani) :- आढ़ती से रिश्वत लेते हुए मार्किट कमेटी के सचिव को थाना काहनूवान की पुलिस ने काबू किया है।
पीडि़त राहुल शर्मा पुत्र रमेश लाल निवासी कोट खां मोहम्मद ने बताया कि वह एसएस ट्रेनिंग कमिशन एजेंट गांव बेरी फोकल प्वाईंट में कमिशन एजेंट आढ़ती का काम करता है। यह फर्म उसकी मां शशी शर्मा के नाम पर रजिस्टर्ड है। उसने बताया कि गेहूं के सीजन पर उनकी मंडियों में डयूटी सचिव ओम प्रकाश की लगी हुई है। उसने कहा कि उक्त सचिव मंडी में आकर आढ़तियों को हिरासमेंट करके उनसे पैसे की मांग करता था। जिसके चलते उससे भी पैसों की मांग की। लेकिन वह रिश्वत नहीं देना चाहता था। उसने इसकी सूचना डीएसपी देहाती मनजीत सिंह को दी।

उधर डीएसपी देहाती मनजीत सिंह ने बताया कि उक्त पीडि़त उनके पास शिकायत लेकर आया था। जिसकी पूरी बात सुनने के बाद आढ़ती को दस हजार रुपए उक्त आरोपी को देने के लिए कहा। जिसके बाद उसने फोन के जरिए उक्त आरोपित के बताए हुए ठिकाने राए ढाबा गांव कूंटा पर पहुंचा। जैसे ही उसने दस हजार रुपए रिश्वत के रुप में सचिव को दिए तो उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे 500-500 रुपए के भारतीय करंसी नोट बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि उक्त सचिव को काबू करके मामला दर्ज कर लिया 
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply