BREAKING NEWS- PRINCIPAL CORRESPONDENT LAL JI CHOUDHARY :: > SHO GAGANDEEP SHEKHON गढ़दीवाला पुलिस ने समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ मुहिम दौरान गोंदपुर में मोटरसाइकिल सवार तीन नौजवानों से 448 ग्राम नशीला पदार्थ किया बरामद

STAFF REPORTER
YOGESH GUPTA

PRINCIPAL MEDIA REPORTER
LAL JI CHOWDRY

GARHDIWALA (HOSHIARPUR)
एसएचओ गढ़दीवाला गगनदीप सिंह शेखों ने समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ मुहिम दौरान गांव गोंदपुर में मोटरसाइकिल सवार तीन नौजवानों से 448 ग्राम नशीला पदार्थ किया बरामद

GARHDIWALA (HOSHIARPUR) 18/4/2020  : SSP HOSHIARPUR GAURAV GARG, SP PARMINDER SINGH , DSP JAGDISH RAJ ATREE (CITY), DSP KHAKH (HSP), DSP TANDA GURPREET SINGH GILL के दिशानिर्देशों अनुसार एसएचओ गढ़दीवाला गगनदीप सिंह शेखों ने समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ मुहिम दौरान गांव गोंदपुर से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


PHOTO- SSP GAURAV GARG TALKING WITH MEDIA PERSONS

इन तीनों आरोपियों से 448 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। इस सबंधी जानकारी देते हुए एस एच ओ गगनदीप सिंह शेखों ने बताया कि आज ए एस आई दर्शन सिंह सहित पुलिस पार्टी गश्त दौरान गांव गोंदपुर मेन रोड पर मौजूद थे तो सामने से एक काले रंग का स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पी बी 07 बी क्यू 8417 पर तीन नौजवान सवार होकर गढ़दीवाला की तरफ आ रहे थे जिनको साथी कर्मचारियों की मदद से रोका गया। तलाशी लेने पर इनसे नशीला पदार्थ पाया गया है। पुलिस द्वारा नाम पता पूछे जाने पर मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम दलवीर सिंह उर्फ सोनी सुपुत्र सूरत सिंह निवासी खुरदां, दूसरे ने जसवीर सिंह उर्फ पीपनी सुपुत्र कपूर सिंह निवासी खुरदां तथा तीसरे ने अपना नाम अमनिंदर सिंह उर्फ अन्नु सुपुत्र हरदयाल सिंह निवासी गोंदपुर बताया है। पुलिस ने दलवीर सिंह उर्फ सोनी से 178 ग्राम, जसवीर सिंह उर्फ पीपनी से 115 ग्राम तथा अमनिंदर सिंह उर्फ अन्नु से 155 ग्राम नशील पदार्थ बरामद किया है।एस एच ओ गगनदीप सिंह शेखों द्वारा गहन पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने बताया कि यह नशीला पदार्थ मनी सुपुत्र दित्त कुमार निवासी वाल्मीकि मुहल्ला गढ़दीवाला तथा संदीप कुमार उर्फ लाड्डी सुपुत्र लेट सुदेश कुमार निवासी वार्ड नंबर 2 हंस नगर गढ़दीवाला से खरीदा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर धारा 22-61-85 एन डी पी एस एक्ट अधीन मामला दर्ज करके अगली कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने यह भी बताया कि जांच के दौरान कुछ ओर खुलासे भी हो सकते हैं।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply