JUGIAL कमल कृष्ण हैप्पी – रणजीत सागर बांध परियोजना के स्टोर से पीतल व तांबे का सामान चुराया

KAMAL KRISHAN HAPPY
JUGIAL (PATHANKOT)
CANADIAN DOABA TIMES

-रणजीत सागर बांध परियोजना के स्टोर से हुई चोरी के सबंध में स्टोर मंडल के कार्यकारी अभियंता ने शाहपुर कंडी पुलिस स्टेशन में की शिकायत
-बताया कि चोरों ने उनके स्टोर के मैन ताले को तोड़ कर स्टोर से काफी पीतल व तांबे का चुराया
सामान

जुगियाल  20 अप्रैल
 
रणजीत सागर बांध परियोजना के मैन स्टोर से स्टोर के मैन ताले को तोड़ कर स्टोर के अंदर से काफी मात्रा में पीतल एवं  तांबे तथा अन्य जरूरी सामान अज्ञात लोगों ने चुरा लिया है, जिसके लिए आज उक्त स्टोर मंडल के कार्यकारी अभियंता बीसी ठाकुर ने स्टोर का निरिक्षण किया तथा वहां से काफी मात्रा में चोरी हुए सामान की सूचियां बनाने के लिए अपने अधीनस्थ स्टाफ को  बुलाया। इस सबंध में कार्यकारी अभियंता बीसी ठाकुर ने बताया कि इस स्टोर में बांध निर्माण के समय से बहुत सा सामान अंदर रखा हुआ है, जिसके लिए गत दिवस अज्ञात चोरों ने स्टोरों के साथ लगती बड़ी व ऊंची दीवार को फांद कर रात्रि को स्टोर के मैन गेट के ताले तोड़ कर अंदर से पानी के पुराने हैवी मीटर, पीतल के वाल्व, तांबें का सामान तथा अन्य सामान चोरी किया है। उन्होने बताया कि सुबह जब उनके स्टाफ की और से पूरी छानवीन की गई तो पता चला की स्टोर के साथ लगती बडी व ऊंची दीवार को फांद कर अज्ञात चोरों ने चोरी की है तथा चोरी का सामान ले जाते समय कुछ सामान उक्त दीवार के पास पड़ा हुआ  मिला। उन्होनें बताया कि लाकडाउन होने के कारण इन कई स्टोरों में केवल एक ही चौकीदार डयूटी पर था तथा उक्त चौकीदार ने बताया कि उसको इस चोरी के बारे में कुछ भी पता नहीं है। हालांकि इन स्टोरों के पास ही एक अंदर व बाहर भी पैसको सिक्योरिटी के जवान तैनात रहते है, परंतू अज्ञात चोरों ने ऊंची दीवार , जिस पर कांटेदार तार भी लगी हुई है, फांद कर काफी सामान चोरी किया है। कार्यकारी अभियंता बीसी ठाकुर ने बताया कि  इस हुई चोरी की पूरी शिकायत शाहपुर कंडी पुलिस स्टेशन में भी भेज दी है। वहीं पर शाहपुर कंडी पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार ने बताया कि अभी अभी बांध परियोजना के स्टोर मंडल की शिकायत उनके पुलिस स्टेशन में  आई है जिस की जांच चल रही है और जल्द ही चोरी करने वाला काबू कर सारे सामान की सूची बना कर मामला दर्ज किया जाये गा। जिस के लिये जांच जारी है।  
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply