KK HAPPY: श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर को भविष्य के लिये करवाया सैनीटाईज

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर को भविष्य के लिये करवाया सैनीटाईज 

 कमल कृष्ण हैप्पी (जुगियाल)
 21 अप्रैल

श्री सनातन धर्म सभा ने लिया सैनीटाईज करवाने का फैसला  
   पिछले 21 दिन से पठानकोट जिला प्रशासन के आदेशों अनुसार शाहपुर कंडी टाउन शिप के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के केशव सतसंग हाल मे जम्मू कश्मीर के 102 और यूपी के 8 मरीजों सहित कुल 110 प्रवासी मजदूरों को कंवरटाईन किया गया था। पंजाब सरकार, जम्मू कश्मीर सरकार सहित केंद्र के दिशा निर्देश से इन प्रवासी मजदूरों को उनके घरों मे भेजा गया। हाला कि स्वस्थ विभाग की ओर से इन सभी के स्वस्थ को सही ठहराया गया है पर भविष्य मे खतरे यां समस्या के बचने के लिये एहतियात के मद्धेनजर श्री सनातन धर्म सभा शाहपुर कंडी की ओर से अध्यक्ष सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता मे पूरे मंदिर सहित आस पास के क्षेत्र को सैनीटाईज करवाया गया। जिस की जानकारी देते हुये सभा के सचिव राजेंद्र शर्मा के बताया कि 30 मार्च को जिला प्रशासन और एसडीएम धार कलां के आदेशों अनुसार श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के श्री केशव सतसंग हाल सहित कमरा नंबर 7 और 8 को इन प्रवासी मजदूरों के लिये खोला गया था। जिन के लिये भोजन की व्यवस्था श्री अद्धैत स्वरूप आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी दिव्या नंद जी, सनातन धर्म सभा शाहपुर कंडी टाउन शिप द्वारा शिव सैनिकों के सहयोग से की गई थी। तथा इन सभी मजदूरों को अपने अपने घरों मे भेजने के बाद भविष्य मे खतरे यां समस्या के बचने के लिये एहतियात के मद्धेनजर शाहपुर कंडी टाउन शिप के सहयोग से दवा का छिड़काव कर सैनीटाईज करवाया गया। इस मौके पर सभा के अध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने टाउन शिप मंडल,  सभी प्रवासी मजदूरों सहित सभा के सदस्यों और क्षेत्र वासियों के सहयोग का धन्यवाद करते हुये उनके भविष्य की मंगल कामना की। 
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply