कचरा इधर-उधर ना फेंके लोग: भरत
होशियारपुर : स्थानीय बुजुर्गो के हाथो से नारियल फुड़वाकर किया गया ग्रीन वैली पार्क के नवीनीकरण कार्य अब तीव्र गति पर है। सोनालिका उद्योग समूह के अधिकारी एसके पोंमब्रा और रजनीश संदल पार्क स्थल पर पहुंचे और उन्होंने पार्क के प्रगति कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ ग्रीन वैली डेवलपमेंट सोसाइटी रजिस्टर्ड के मोजिज लोग भी मौजूद रहे, श्री पोंमब्रा ने कहा के आने वाले समय में इस पार्क को वर्ल्ड क्लास रूप दिया जाएग और इस पार्क को देखने के लिए लोग दूर दूर से आएंगे। उन्होंने बताया कि सोनालिका उद्योग समूह की तरफ से 4 माली ग्रीन वैली में अपनी निरंतर सेवाएं दे रहे हैं ,उन्होंने कहा कि सोनालिका उद्योग समूह द्वारा पार्क के लोकार्पण के बाद पार्क के रखरखाव के लिए महीने में चार माली चार दिन अपनी निरंतर सेवाएं देंगे,सोसायटी के अध्यक्ष भरत गंडोत्रा ने कहा कि पार्क जिसकी हालत लम्बे समय से बद से बदतर हालत में पड़ी हुई थी, लम्बे समय से स्थानीय लोगो की मांग थी की इस पार्क की हालत को सुधारा जाए,इसी मांग को लेकर जब सोसायटी सदस्यों द्वारा सोनालिका उद्योग समूह के चेयरमैन अमृत सागर मित्तल और क्लीन एंड ग्रीन प्रोजेक्ट के चेयरमैन श्री दीपक मित्तल तक अपनी गुहार लगायी तो उन्होंने उन्होंने श्री पोंमब्रा को पार्क स्थल पर भेजा और वहां की हालत देखते हुए घोषणा कर दी के इस पार्क जा नवीनीकरण किया जाएगा और साथ में ग्रीन वैली कॉलोनी को अडॉप्ट भी किया जाएगा ,सोनालिका उद्योग द्वारा स्थानीय बुजुर्गो के हाथो से नारियल फ़ुडवाकर पार्क के नवीनीकरण योजना का शुभारम्भ भी कर दिया। उन्होंने लोगों से अपील की के कचरा इधर उधर ना फेंके और होशियारपुर को सिटी ब्यूटीफुल बनाने में अपना सहयोग दें।सोसायटी के उपाध्यक्ष सुरेश बंसल व रजनीश कुमार गुलियानी ने बताया कि इस पार्क में ओपन जिम,प्लेस्टेशन,झूले,पेड़ पौधे आदि सुविधाएं देकर इसे वर्ल्ड क्लास पार्क बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा है की जहाँ विकास होता है वहां कुछ दिक्कते भी आती है लेकिन इन सभी दिक्कतों के चलते विकास रुकेगा नहीं। गुलियानी ने बताया कि पार्क के चारों ओर स्टील फेंसिंग का कार्य मुकम्मल कर लिया गया है, आगामी 7 दिनों में इस पार्क के नवीनीकरण का कार्य मुकम्मल हो जाएगा। इस अवसर पर भरत गंडोत्रा,सुरेश बंसल, अरविंद धीमान, अभिषेक पटियाल, मास्टर परवीन कुमार, सोहनलाल, विजय कुमार, सतीश गोयल, प्रकाश बंसल, दीपक कतना, रजनीश कुमार गुलियानी,पंकज चावला, कपिल गुप्ता, दीपक कुमार, रजीव प्रेशर,गौरव बंसल, दीपांशु बंसल,आयुष धीमान व अन्य शामिल थे।
फोटो कैप्शन: ग्रीन वैली पार्क स्थल मे प्रगति कार्य का जायजा लेते एसके पोंमब्रा व सोसायटी सदस्य।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp