BREAKING :>>>ग्रीन जोन में आया जिला गुरदासुपर

ग्रीन जोन में आया जिला गुरदासुपर 
283 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट का इंतजार


गुरदासपुर 24 April ( Ashwani ) :- जिला गुरदासपुर में शुक्रवार तक कुल 525 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए जा चुके है।  जिसमें से 241 संदिग्धों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। हालाकि अभी भी 283 संदिग्धों की रिपोर्ट पेंडिग है। गुरदासपुर में केवल भैणी पसवाल का एक मरीज पाजिटिव पाया गया था। जिसकी मौत हो चुकी है। गुरदासपुर जिले में कोई संक्रमित मरीज न होने के चलते जिला ग्रीन जोन में आ चुका है।
जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया कि शुक्रवार तक रुटीन में 424 संदिग्धों के सैंपल लिए गए है थे। जिसमें से 140 संदिग्धों की रिपोर्ट नैगेटिव पाई गई थी। जबकि केवल एक मरीज पाजिटिव पाया गया था। रुटीन में सैंपल लेने वालों में कुल 283 संदिग्धों की रिपोर्ट के नतीजे पेंडिग है।
वहीं पहले संक्रमित मरीज संसार सिंह के संपर्क में आने वाले के दो बार सैंपल लिए गए। पहली बार में कुल 77 लोगो के सैंपल लिए गए जो सभी नैगेटिव पाए गए। रिसैंपलिंग के दौरान 15 लोगो के सैंपल लिए गए जो सभी नैगेटिव पाए गए। 
वहीं लुधियाना के संक्रमित पुलिस कर्मचारी के पैतृक गांव चैनेवाल (बटाला) में भी 9 सैंपल लिए गए थे जो सभी नैगेटिव पाए गए है।   
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply