YOGESH GUPTA, LALJI CHOUDHARYदातार ट्रेडर्स गढ़दीवाला को मंडी बोर्ड चंडीगढ़ द्वारा पिछले चार दिन से कोई पर्ची नहीं, आढ़ती एक दूसरे की पर्ची से चला रहे हैं काम


दातार ट्रेडर्स गढ़दीवाला को मंडी बोर्ड चंडीगढ़ द्वारा पिछले चार दिन से कोई पर्ची नहीं, आढ़ती एक दूसरे की पर्ची  से चला रहे हैं काम 

गेंहू का सीजन जोरों पर,आडतियों को पर्चीयों के लिए करनी पड रही है जद्दोजहद 

STAFF REPOTER: YOGESH GUPTA,
SPL. CORRESPONDENT :LALJI CHOUDHARY

गढदीवाला :करोना वायरस  महामारी ने पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है। जिसके चलते भारत सरकार ने पूरे भारत में लाॅकडाउन किया हुआ है।पंजाब में इस समय गेंहू की कटाई का सीजन जोरों पर है परंतु पंजाब सरकार द्वारा आढतियों तथा किसानों की समस्याओं सबंधी संबधित विभाग व प्रसाशन को विशेष हिदायतें जारी की गई है। परंतु गढ़दीवाला में एक ऐसा मामला सामने आया है कि जिससे ऐसा लगता है कि किसानी से सबंधित विभाग गहरी नींद या फिर अफसरशाही के नीचे दबा पडा है। गढदीवाला में पिछले 20 वर्षों से दातार ट्रेडर्स फर्म से आडत का काम कर रहा। सबंधित विभाग पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा उनको 21 अप्रैल तक पास जारी किया गया था। अब 26 अप्रैल तक फर्म के पास विभाग की तरफ से कोई मंजूरी नहीं दी गई। दातार ट्रेडर्स फर्म तथा आडत यूनियन गढ़दीवाला के प्रधान सुखदेव सिंह ने पंजाब मंडी बोर्ड चंडीगढ़ पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग मेरे साथ भेदभाव कर रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी मंडी बोर्ड के डी एम ओ तथा मंडी इंस्पेक्टर गढ़दीवाला अवतार सिंह से भी फोन पर बात हुई परंतु अभी तक समस्या का कोई हल नहीं निकला है। उन्होंने कहा कि बिना पास काम करना कानूनन गलत बात है। उन्होंने कहा कि पंजाब मंडी बोर्ड ने पहले हमें पास जारी किया था परंतु अब ऐसी क्या बात हो गई कि 4 दिन बीत जाने के बाद भी दोबारा पास जारी नहीं किया। यह सारी बात कोई साजिश का हिस्सा लगती है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से गुहार लगाई है मेरे साथ हो रहे भेदभाव को दूर करते हुए सबंधित विभाग को सही काम करने के हुक्म जारी किए जाएं ताकि हमें व किसानों को किसी भी मुश्किलों का सामना न करना पडे। उन्होंने मंडी बोर्ड द्वारा भेदभाव करके जारी की गई लिस्टों का ब्योरा भी दिया है। उन्होंने कहा कि पास जारी न होने पर दातार ट्रेडर्स फर्म को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मंडी बोर्ड सभी आडतियों को पर्ची जारी करे। अगर किसी दूसरे आडती की पर्चियां काट कर दूसरों को दी जाती है यह बात ठीक नहीं है उससे वह भी परेशान होता है। 

फोटो :गढ़दीवाला की आनलाइन जारी लिस्ट। 


इस समय गेंहू का सीजन पूरे जोरों पर है 
क्या कहते हैं मंडी इंस्पेक्टर गढ़दीवाला 
इस सबंधी जब मंडी इंस्पेक्टर गढ़दीवाला अवतार सिंह से बात की गई कि उन्होंने कहा कि पिछली अराइवल देखकर मंडी बोर्ड प्रत्येक आडती को आन लाइन पर्चियां जारी करता है। किसी आडती को नहीं मिलती, किसी को तीन जारी हो जाती है। हमने सभी आडतियों को बोला है कि आपस में एडजस्ट कर लिया कर लें। 


डीएम ओ होशियारपुर तेजिंदर सिंह बोले 
इस सबंधी डी ए ओ तेजिंदर सिंह ने बातचीत दौरान कहा कि दातार ट्रेडर्स फर्म गढ़दीवाला एक अच्छी फर्म है। मैंने अपने इंस्पेक्टर अवतार सिंह को बोल दिया है कि इस फर्म को तीन पर्चियां दी जाएं और आगे से भी इनको कोई मुश्किल नहीं आने दी जाएगी। 
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply