अमनदीप अस्पताल की महिला डाक्टर की कोरोना पाजिटिव रिप्रोट आने पर स्वस्थ विभाग मे मची खलवली

K K HAPPY JUGIAL
(PATHANKOT )
CANADIAN DOABA TIMES

अमनदीप अस्पताल की महिला डाक्टर की कोरोना पाजिटिव रिप्रोट आने पर स्वस्थ विभाग मे मची खलवली

> अमनदीप अस्पताल से लगभग 700 से च्यादा मरीजों की कर रहा है जांच स्वस्थ विभाग
JUGIAL (PATHANKOT ) बीते दिन पठानकोट के निजी अमनदीप हस्पताल में कार्यरत एक डाक्टर को कोविड-19 का पाजिटिव केस होने पर वहां पर दाखिल मरीजों में भी हडकंप मच गया है, जिसके चलते अस्पताल प्रबंधन की ओर से सभी दाखिल मरीजों को उनकी जरूरत अनुसार दवाईयां दे कर सभी को डिस्चार्ज कर दिया और इसी के साथ रोजाना चल रही ओपीडी को भी बंद कर दिया गया। इसी के साथ स्वास्थ विभाग की ओर से इन सभी ओपीडी और दाखिल मरीजों को उनके घर मे एंकातवास किया जा रहा है। इसी के साथ सुजानपुर के निकटवर्ती गांव अखवाना के एक व्यक्ति  जिसका उक्त हस्पताल में वाईपास सर्जरी का ओपरेशन हुया था, वहां पर दाखिल था। उस मरीज को अमनदीप हस्पताल से डिस्चार्ज करने पर , उनको उनके घर अखवाना में भेज दिया था जिसकी आरएसडी हस्पताल प्रबंधन को सूचना मिलते ही हस्पताल की टीम उनके घर पहुंच कर उक्त वाईपास सर्जरी के मरीज जांच की गई तथा उक्त मरीज को एंकातवास कर दिया गया। इस सबंध में आरएसडी हस्पताल की एसएमओ डाक्टर अनीता प्रकाश ने बताया कि सरकार की हिदायतों अनुसार, जिन स्थानों से कोविड-19 के मरीजों के  सपंर्क का पता चलता है,वहां पर स्वास्थ्य विभाग की और से पूरी जांच करके, उक्त क्षेत्र में रहने वाले लोगों को क्वेरेटाइन करने की व्यवस्था है ताकि सभी की सुरक्षा हो सके। उन्होनें बताया कि एंकातवास से मरीज का सही ईलाज होता है,इसलिए घवराने की कोई बात नहीं है। इस मौके पर डयूटी आफीसर डा आकाश लूना ने बताया कि स्वास्थ विभाग की ओर से सभी मरीजों की जानकारी उनके पड़ते निकट अस्पतालों मे भेजी जा रही है जिन के द्वारा अस्पताल की टीमों द्वारा उनका एंकातवास किया जा रहा है तथा उनके हाथों पर स्टैप लगाई जा रही है। उन्होने बताया कि पिछले दो दिन मे उनके क्षेत्र के 14 लोगों की सूची प्राप्त हुई थी जिस मे सब से पहले गांव अखवाना के थे जिन मे से लगभग 10 लोगों को उनके घरों मे एंकातवास कर दिया गया है। बाकी चार लोगों को भी जल्द ही उनके घरों मे एंकातवास कर दिया जाये गा। उन्होने बताया कि जैसे जैसे उनको उनके क्षेत्र की सूची मिलती जाये गी उसी हिसाब से सभी मरीजों की पूर्ण रूप मे जांच कर उनके घरों मे एंकातवास किया जाये गा। इस मौके पर उन्होने सभी क्षेत्र वासियों को अपने अपने घरों मे रहने और प्रशासन के दिश निर्देश की पालना करने की अपील की तथा एंकातवास हुये लोगों के संपर्क मे ना आने की हिदायत दी तां जो हम सभी मिल कर इस महामारी का मुकाबला कर सकें। 
केके हैप्पी। 
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply