– राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के उप चेयरमैन ने की अधिकारियों के साथ बैठक
– सफाई सेवकों को सुविधाएं प्रदान करने में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कमी: डिप्टी कमिश्रर
होशियारपुर, 8 अक्टूबर (आदेश परमिंदर सिंह)
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के उप चेयरमैन श्री हंस राज हंस ने आज जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स होशियारपुर में सफाई कर्मचारियों व अलग-अलग अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि सफाई सेवकों को सुविधाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। इस मौके पर डिप्टी कमिश्रर श्रीमती ईशा कालिया, एस.एस.पी. श्री जे. इलेनचेलियन व अतिरिक्त डिप्टी कमिश्रर(सामान्य) श्रीमती अनुपम कलेर भी मौजूद थे।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री हंस राज हंस ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की जहां समय-समय पर स्वास्थ्य चैकअप कैंप लगा कर जांच की जाए, वहीं इनके बच्चों को पढ़ाई के क्षेत्र में अधिक से अधिक आगे बढऩे के लिए उत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि सफाई सेवकों को अलग-अलग सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रदेश स्तर पर आयोग बनाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे सफाई सेवकों की भलाई संबंधी नीतियों से परिचित करवाने संबंधी जागरु कता कैंप भी लगाएं, ताकि सफाई सेवक अलग-अलग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
श्री हंस राज हंस ने कहा कि सफाई सेवकों की भलाई के लिए अनुसूचित जाति आयोग, मानवाधिकार आयोग व राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग आपसी तालमेल से संयुक्त तौर पर सफाई सेवकों की सुविधाओं के लिए जल्द ही काम करना शुरु कर देगा। उन्होंने सफाई कर्मचारियों के लिए पहचान पत्र, मास्क व दस्ताने मुहैया करवाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि देखने में आया है कि सीवरेज की सफाई के लिए किसी भी नाबालिग व गैर तर्जुबेकार व्यक्यिों को भेज दिया जाता है, जिससे हादसा होने का अंदेशा बना रहता है। इस लिए इस संबंधी सावधानी की बहुत जरु रत है।
श्री हंस राज हंस ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य के लिए कैंप लगाने के साथ-साथ इंश्योरेंस भी करवाया जाए, ताकि उनको सुचारु ढंग से स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सकें। उन्होंने कहा कि अनेकों मामलों में यह बात सामने आई है कि जागरु कता की कमी के कारण सफाई सेवक भलाई योजनाओं का लाभ लेने वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों का यह दायित्व बनता है कि वे सफाई सेवकों को भलाई योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दें।
डिप्टी कमिश्रर श्रीमती ईशा कालिया ने नगर निगम को हिदायत करते हुए कहा कि सफाई सेवकोंम की 8 वीं से 12 वीं कक्षा तक पढ़ रहे बच्चों की एक विशेष सूचि तैयार की जाए, ताकि उनके लिए विशेष तौर पर स्पैशल कक्षाएं लगवाई जाएं। उन्होंने नगर निगम को हिदायत की कि सफाई कर्मचारियों के लिए पहचान पत्र, मास्क व दस्तानों का प्रबंध यकीनी बनाया जाए। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्वच्छता ही सेवा व मिशन तंदुरु स्त पंजाब में सफाई सेवकों की ओर से अहम भूमिका निभाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को किसी भी तरह की मुश्किल का सामना नहीं करने दिया जाएगा।
कमिश्रर नगर निगम श्री बलवीर राज सिंह ने भरोसा दिलाया कि बाकी सुविधाओं के अलावा नगर निगम की ओर से सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य के लिए डायटिशियन का प्रबंध भी किया जाएगा, ताकि हर तीन महीने बाद सपाई कर्मचारी को डाइट चार्ट मुहैया करवाया जा सके। इस मौके पर मेयर श्री शिव सूद, सहायक कमिश्रर(सामान्य) श्री रणदीप सिंह हीर, सहायक कमिश्रर नगर निगम श्री संदीप तिवाड़ी, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री मुकेश गौतम व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp