Jalandhar – Sandeep Singh Virdi/Gurpreet Singh : पूरा विश्व इस समय कोरोना त्रासदी से लड़ रहा है ओर शहर में भी कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस लड़ाई में लोगों का एक मात्र भरोसा प्रशासन ही है। क्यों की कोई भी अस्पताल इसके लिए पूरी तरह तैयार नहीं है। पर सिविल अस्पताल में हो रही लापरवाहियों से ऐसा लगता है कि शहर इस लड़ाई में भगवान भरोसे ही है।
ताज़ा जानकारी के अनुसार मंगलवार को शहर के लाल बाज़ार निवासी विश्व शर्मा जो की कोरोना पॉजिटिव होने के चलते काफी दिन से सिविल अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे को ये कहते हुए घर भेज दिया कि आपकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जैसे ही विश्व शर्मा खुशी खुशी घर पहुंच कर अपनी फैमिली से मिले सिविल अस्पताल से रात लगभग 11 बजे उन्हें फोन आया कि आपकी रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव ही अाई थी गलती से आपको घर भेज दिया। ये सुन कर विश्व के पैरों के नीचे से जमीन ही खिसक गई क्यों की अब तक तो विश्व अपनी फैमिली से भी चुके थे । ऐसे में वह बिना समय गंवाए अपनी बाइक से दोबारा सिविल अस्पताल पहुंच गए पर अब उन्हें अब अपने परिवार की चिंता हो रही है।
इस मौके विश्व ने कहा कि अगर इतनी लापरवाही इस समय में सिविल अस्पताल करता है तो ऐसे में मरीज के इलाज पर भी संदेह ही है।
बहरहाल विश्व अस्पताल में है और उसका सारा परिवार सदमे में है । सिविल अस्पताल की इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है ये तो अब जांच का विषय है पर इस लापरवाही ने सिविल अस्पताल के बारे फैलती उन अफवाहों को जरूर सच साबित कर दिया है जिनके चलते लोग सिविल अस्पताल में जाना और अपना इलाज करवाना नहीं चाहते। देखना ये होगा कि इस लापरवाही का ठीकरा अब किसके सर पर फोड़ा जाता है व अधिकारी इसके लिए किसे दोषी ठहराते हैं। इस बारे में सिविल सर्जन डा. गुरविंदर चावला को फोन किया गया पर उनसे संपर्क नहीं हो सका।
आपको बता दें की विश्व कांग्रेसी नेता दीपक शर्मा के संबंध में आने से संक्रमित हो गया था।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp