सिविल अस्पताल की बड़ी लापरवाही आई सामने, इलाज करवा रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज को Negative बता भेजा घर, फिर *आधी रात को Positive कह बुलाया

Jalandhar – Sandeep Singh Virdi/Gurpreet Singh : पूरा विश्व इस समय कोरोना त्रासदी से लड़ रहा है ओर शहर में भी कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस लड़ाई में लोगों का एक मात्र भरोसा प्रशासन ही है। क्यों की कोई भी अस्पताल इसके लिए पूरी तरह तैयार नहीं है। पर सिविल अस्पताल में हो रही लापरवाहियों से ऐसा लगता है कि शहर इस लड़ाई में भगवान भरोसे ही है।

ताज़ा जानकारी के अनुसार मंगलवार को शहर के लाल बाज़ार निवासी विश्व शर्मा जो की कोरोना पॉजिटिव होने के चलते काफी दिन से सिविल अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे को ये कहते हुए घर भेज दिया कि आपकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जैसे ही विश्व शर्मा खुशी खुशी घर पहुंच कर अपनी फैमिली से मिले सिविल अस्पताल से रात लगभग 11 बजे उन्हें फोन आया कि आपकी रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव ही अाई थी गलती से आपको घर भेज दिया। ये सुन कर विश्व के पैरों के नीचे से जमीन ही खिसक गई क्यों की अब तक तो विश्व अपनी फैमिली से भी चुके थे । ऐसे में वह बिना समय गंवाए अपनी बाइक से दोबारा सिविल अस्पताल पहुंच गए पर अब उन्हें अब अपने परिवार की चिंता हो रही है।

Advertisements

इस मौके विश्व ने कहा कि अगर इतनी लापरवाही इस समय में सिविल अस्पताल करता है तो ऐसे में मरीज के इलाज पर भी संदेह ही है।

Advertisements

बहरहाल विश्व अस्पताल में है और उसका सारा परिवार सदमे में है । सिविल अस्पताल की इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है ये तो अब जांच का विषय है पर इस लापरवाही ने सिविल अस्पताल के बारे फैलती उन अफवाहों को जरूर सच साबित कर दिया है जिनके चलते लोग सिविल अस्पताल में जाना और अपना इलाज करवाना नहीं चाहते। देखना ये होगा कि इस लापरवाही का ठीकरा अब किसके सर पर फोड़ा जाता है व अधिकारी इसके लिए किसे दोषी ठहराते हैं। इस बारे में सिविल सर्जन डा. गुरविंदर चावला को फोन किया गया पर उनसे संपर्क नहीं हो सका।

Advertisements

आपको बता दें की विश्व कांग्रेसी नेता दीपक शर्मा के संबंध में आने से संक्रमित हो गया था।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply