सरकारी मिडल स्कूल मस्तीवाल बच्चों को आनलाइन खेलों की तैयारी करवाकर जिले में की पहलकदमी

सरकारी मिडल स्कूल मस्तीवाल बच्चों को आनलाइन खेलों की तैयारी करवाकर जिले में की पहलकदमी 
STAFF REPORTER: YOGESH GUPTA,SPL CORRESPONDENT :LALJI CHOUDHARY
गढदीवाला :शिक्षा विभाग के दिशानिर्देशों अनुसार इस लाॅकडाउन के चलते सरकारी मिडल स्कूल मस्तीवाल के समूह स्टाफ ने बडी मेहनत से आनलाइन पढाई करवाई जा रही है। पढाई के साथ पीटीआई रछपाल सिंह उप्पल ने बच्चों को आनलाइन एडवांस खेल जैसे कि कराटे,किक बाक्सिंग,वुशू,ताईक्वांडो की ट्रेनिंग आनलाइन दी जा रही है। क्योंकि इस लाॅकडाउन समय बच्चों को तंदुरुस्त रहने के लिए कसरत की बहुत जरूरी है। जिसके साथ शरीरिक तथा मानसिक दोनों पक्षों का विकास होता है। जहां उल्लेखनीय है कि पीटीआई रछपाल सिंह उप्पल की अध्यक्षता में पहले ही सरकारी मिडल स्कूल मस्तीवाल ने राष्ट्रीय स्तर तक खेलों में बढीया प्रदर्शन किया है ।इस उपराले के लिए स्कूल मुखी हरमिंदर कुमार व समूह स्टाफ ने पीटीआई रछपाल सिंह उप्पल की सराहना की। 
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply