मां की किरपा से लंगर 37वें दिन में प्रवेश -अश्विनी छोटा


होशियारपुर, 29 अपै्रल (ADESH) : सरकार व स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों का पालन करने से ही कोरोना पर काबू पाया जा सकता है क्योंकि इस वायरस से लडऩे के लिए किसी वैक्सीन व दवाई का निर्माण नहीं हो सका है लेकिन इसके प्रति देश के वैज्ञानिक व डाक्टरों की टीमें दिन रात लगी हुई है, मां की कृपा से जल्दी ही इसका इलाज मिल जाएगा । उक्त बात मईया जी असी नौकर तेरे प्रबंधक कमेटी (वैष्णो सेवक संघ) भरवाई रोड होशियारपुर के मीडिया प्रभारी अश्विनी छोटा ने मां की कृपा से जरूरतमंदों के लिए चलाए गए लंगर के 37वें दिन की शुरूआत के समय कही। इस अवसर पर उनके साथ हरपाल लाडा, साहिल वधवा, गोल्डी, अमित गुप्ता भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि पंजाब में कफर्यू 2 सप्ताह तक आगे बढ़ गया है। सरकार की तरफ से कुछ छूट भी दी गई है लेकिन जनता को सरकार का सहयोग जरूर करना चाहिए नहीं तो ऐसा ना हो कि जल्द की यह छूट वापिस ले ली जाए। छूट के समय जो सरकार की तरफ से हिदायतें दी गई है उसका पालन पूरी तरह से जनता व दुकानदार जरूर करें। उन्होंने बताया कि मां की कृपा से लंगर श्रद्घालुओं के सहयोग से बहुत ही सुंदर तरीके से चल रहा है और इसी तरह मां की कृपा से लंगर जारी रहेगा।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply