करोना वायरस प्रति खालसा कॉलेज गढदीवाला के एन सी सी कैडिट सोशल मीडिया पर लोगों को जागरूक कर निभा रहे हैं अपना फर्ज

करोना वायरस प्रति खालसा कॉलेज गढदीवाला के एन सी सी कैडिट सोशल मीडिया पर लोगों को जागरूक कर निभा रहे हैं अपना फर्ज 

STAFF REPORTER: YOGESH GUPTA,SPL CORRESPONDENT :LALJI CHOUDHARY
गढदीवाला :डायरेक्टर जनरल एन सी सी के दिशानिर्देशों अनुसार, ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अद्वितय मदान एन सी सी जालंधर के निर्देशन तथा कमांडिंग अफसर कर्नल संदीप कुमार की अध्यक्षता में एन सी सी कोविड -19 महामारी से समाज को बचाने के लिए अपना योगदान डाल रहा है। इस सबंधी जानकारी देते हुए लैफटीनैंट कमांडर डाॅ गुरप्रीत सिंह उप्पल एन सी सी अफसर खालसा कॉलेज गढदीवाला ने बताया कि एन सी सी कैडिटों द्वारा इस सबंधी विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैैं। सीनियर डवीजन के अठारह वर्ष से अधिक आयु वाले कैडिटों द्वारा बतौर वॉलंटियर के तौर पर सरकार से कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया जा रहा है। जूनियर डवीजन के कैडिटों द्वारा घर में रहकर सोशल मीडिया द्वारा लोगों को कोविड -19 सबंधी जागरूक किया जा रहा है। इस मौके डाॅ गुरप्रीत सिंह ने कहा कि खालसा कॉलेज गढदीवाला के एन सी सी कैडिटों द्वारा भी इस हालातों में लोगों को इस महामारी से निपटने के लिए विभिन्न गतिविधियों द्वारा प्रेरित किया जा रहा है। एन सी सी कैडिटों द्वारा चार्ट, फोटो तथा प्रेरणादायी मीडिया द्वारा लोगों को इस महामारी बारे जागरूक करने, अपने आप को सुरक्षित रखने तथा समाज को सुरक्षित रखने के लिए प्रयोग आने वाली सावधानियों बारे प्रेरित किया जा रहा है। 
फोटो : सोशल मीडिया पर करोना वायरस सबंधी लोगों को जागरूक करते खालसा कॉलेज गढदीवाला के एन सी सी कैडिट ।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply