-पंचायतों को गांवों में ठीकरी पहरे लगाने की अपील की
गढ़दीवाला 9 अक्तूबर (ईशु गुप्ता ) : डी एस पी टांडा गुरप्रीत सिंह गिल की हिदायतों के मुताबिक थाना गढ़दीवाला के मुखी सब इंस्पेक्टर जसकंवल सिंह द्वारा पुलिस स्टेशन में विभिन्न गांवों के पंचों /सरपंचों, नंबरदारों के अलावा गणमान्य व्यक्तियों के साथ पुलिस पब्लिक मीटिंग की गई।
इस मौके एस एच ओ जसकंवल सिंह सहोता ने कहा कि क्षेत्र के लोगों के सहयोग से ही समाज विरोधी तत्वों पर नकेल डाली जा सकती है।
उन्होंने विभिन्न गांवों की पंचायतों को ठीकरी पहरे लगाने की अपील करते हुए कहा कि गावों में अपने घरों के बाहर रात समय एक टयूव जलाकर रखनी चाहिए। इसके अलावा गांव के गुरू घरों में सी सी टी वी कैमरे भी लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि गावों तथा शहरों में कोई अज्ञात व्यक्ति घूमता हुआ नजर आए तो तुरंत उस बारे पुलिस को सूचित किया जाए। इस मौके विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपने अपने सुझाव पेश किए गए। इस मौके ए एस आई सतपाल सिंह, सरपंच हरपाल सिंह, सरपंच जगदीश सिंह राजपुर कंडी, सरपंच परमिंदर कौर वाहटीवाल,सरपंच सोहन सिंह कालरा, सरपंच बलविंदर सिंह बडियाल, परमजीत सिंह जुझार चठियाल, जगदीश सिंह मांगा, हजार सिंह वाहटीवाल, सरपंच सुरजीत सिंह बरांडा, समिति मैंबर अंकुश शर्मा मस्तीवाल, लाल सिंह, लाडी बडियाल, मलकीत सिंह सहित भारी संख्या में विभिन्न गांवों के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp