PTK : भाजपाईयों ने कैप्टन सरकार के विरोध मे दिया धरना

 
K K HAPPY JUGIAL (PATHANKOT )
CANADIAN DOABA TIMES 
CONTACT FOR NEWS 9855963127
केके हैप्पी 01 मई जुगियाल 
शुक्रवार को पूरे पंजाब प्रदेश मे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के दिशा निर्देश अनुसार प्रदेश कार्यकाकरणी सदस्य, जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, हर गांव, मंडल, शक्ति केंद्र, बुथ इंचार्ज, सरपंच सहिबान सहित पूरे जिलों मे पंजाब की कैप्टन सरकार के विरोध मे सभी भाजपा कार्यकर्तों ने अपने अपने घर के बाहर ऐक दिन का वर्त रख कर रोष प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई राहत समग्री को प्रांत के गरीब लोगों को बांटने की मांग की। यह रोष प्रदर्शन सुबह 10 बजे शुरू हो कर सारा दिन चला। जिस की जानकारी देते हुये जिला भाजपा अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि कोविड-19 की महामारी के चलते हुये केंद्र सरकार की ओर से पंजाब प्रदेश सरकार को 1 करोड़ 42 लाख का गेहू और दाल भेजा गया है जो राच्य की सरकार ने अपने पास दबाए रखा है और केंद्र से कुछ ना मिलने का बहाना बना कर केंद्र सरकार को बदनाम करने पर तुली हुई है।
 
इस मौके पर विधायक दिनेश सिंह बब्बू ने कहा कि यहां पूरे भाजपा कार्यकर्ता और सरपंच सहित युवा मोर्चा के सभी सदस्य अपनी जेब से खर्च कर क्षेत्र के लोगों की मदद कर राशनसमग्री दे रहे है वही दूसरी और काग्रेस के नेता सरकार द्वारा भेजी गई समग्री कोअपने चहेतों के घरों मे बांट कर फोटो खिचवाने से पीछे नही हट रहे। इस मौके पर उन्होने कहा कि पंजाब सरकार को सारे मतभेद भूल कर इस समस्या के समय पर केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई गेंहू और दाल गरीब लोगों को बिना भेदभाव बांटनी चाहिये। इस मौके पर उन्होने पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अरमिंदर सिंह को अपील कि अपने ईद्र गिर्द रहने बाले मंत्रीयों के सहयोग से जल्द ही यह राहत समग्री राच्य के लोगों को दी जाये तां जो प्रदेश के लोग रात को पेट भर खाना खा सके। इस मौके पर विजय शर्मा, दिनेश सिंह, रविंदर सिंह, हरवंस सिंह, कमल कांत, मुकेश शर्मा, प्रीतम सिंह मौजूद थे। 
 
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply