LATEST : राज्य का बकाया जीएसटी जारी करे केंद्र: तिवारी

राज्य का बकाया जीएसटी जारी करे केंद्र: तिवारी
कर्फ्यू का गम्भीरता से पालन करें लोग, हल्के के हालातों पर लगातार नजर
नवांशहर, 1 मई: (ब्यूरो चीफ सौरव जोशी) श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने केंद्र सरकार से राज्य का बकाया जीएसटी जारी करने की मांग की है। सांसद तिवारी लगातार हल्के के हालातों पर नजर रखे हुए हैं और लगातार स्थानीय अधिकारियों व पार्टी के वर्करों से जानकारी ले रहे हैं। 
तिवारी द्वारा शुक्रवार को हल्के के विधायकों, मार्किट कमेटी सदस्यों, जिला परिषद सदस्यों, ब्लॉक समिति सदस्यों, सरपंचों सहित पार्टी के वर्करों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की गई।

इस दौरान हालातों पर चर्चा करते हुए, तिवारी ने कहा कि केंद्र को पंजाब सरकार का बकाया जीएसटी जल्द से जल्द अदा करना चाहिए, ताकि उसका प्रयोग कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में हो सके।
जबकि अलग-अलग ब्लॉक समिति सदस्यों द्वारा बीते दिनों कुदरती आफत के चलते गेहूं की फसल को हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए, तिवारी ने कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की नेतृत्व में कल होने वाली कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में किसानों को राहत दिए जाने का मुद्दा रखेंगे, ताकि कमेटी केंद्र सरकार के पास किसानों को राहत देने की मांग रख सके।
इसी तरह, विधायक अंगद सिंह ने नवांशहर की मंडी में बारदाने की समस्या का मुद्दा उठाया, जिस पर तिवारी ने कहा कि वह इस बाबत फूड एवं सप्लाई विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे। 
पंजाब में कोरोना के सबसे पहले शिकार नवांशहर के गांव पठलावा से सरपंच हरपाल सिंह ने कोरोना को लेकर लोगों से न डरने की अपील की, लेकिन इस भयानक बीमारी को लेकर उन्हें सरकार की हिदायतों का जरूर पालन करना चाहिए।
आखिर में तिवारी ने लोगों से कर्फ्यू को गम्भीरता से लेने की अपील को दोहराया, जो उनकी सुरक्षा के लिए ही लगाया गया है।
बैठक में अन्यों के अलावा, विधायक अंगद सिंह, विधायक अमरजीत संदोआ, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, मोहाली के सीनियर डिप्टी मेयर रिषभ जैन, पंजाब कांग्रेस सचिव अश्वनी शर्मा, श्री आनन्दपुर साहिब ब्लॉक कांग्रेस प्रधान प्रेम सिंह, जिला परिषद मेम्बर मोहन सिंह बठलाना, नवांशहर शहरी कांग्रेस के प्रधान जगदीप जांगड़ा, पठलावा के सरपंच हरपाल सिंह, डॉ बख्शीश सिंह बंगा, कांग्रेसी नेता गुरलाल सैला, ब्लॉक समिति बलाचौर के चेयरमैन गौरव कुमार, मार्किट कमेटी चमकौर साहिब के चेयरमैन करनैल सिंह, ब्लॉक कांग्रेस नंगल के प्रधान संजय साहनी, अमन स्लैच, अमरिंदर सिंह चोपड़ा, अवतार सिंह तारी भी मौजूद रहे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply