बिल संशोधन के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने काले बिले लगाकर जताया रोष
दसूहा /होशियारपुर ( चौधरी ) : नैशनल कोआडीनेशन कमेटी आफ इलैक्ट्रीसिटी इंपलाइज एंड इंजीनियर्स के आह्वान इंपलाइज फैडरेशन पंजाब राज बिजल बोर्ड (सुरिंदर सिंह पहलवान) की तरफ से आज बिजली बिल संशोधन 2020 के विरोधी पूरे पंजाब में काले बिले लगाकर रोष प्रदर्शन करते हुए काला दिवस मनाया। जिसके तहत सब डवीजन दसूहा, शहरी उप मंडल दसूहा तथा मंडल दसूहा के इंपलाइज फैडरेशन पंजाब राज बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने भाग लिया। जिसमें कथित बिल संशोधन खिलाफ विचार विमर्श किया गया। जब सारा करोना महामारी से जूझ रहा है ऐसे में भारत सरकार मोके का फायदा उठाकर यह बिल पार्लियामेंट में पास करने जा रही है जिससे समूह पावर सैक्टर, कर्मचारी, आम लोग, देश के किसान तथा अन्य छोटे बडे खपतकार प्रभावित होंगे। इस संशोधन का मुख्य उद्देश्य पावर सैक्टर को प्राइवेट हाथों में सौंपना है। जबकि पहले से प्राइवेट सैक्टर को सौंपे कार्य को प्रदेशों में बुरी तरह खस्ता हालत हो गई है। अगर यह बिल पास हो गया तो किसानों तथा वर्ग को मिलने वाली सब्सिडी खत्म कर दी जाएगी। इस बिल एक अहम पहलू यह भी है कि स्टेट रैगुलेटरी कमीशन के चेयरमैन तथा सदस्य लगाने के अधिकार केंद्र के पास चले जाएंगे। इसलिए मुख्यमंत्री पंजाब से मांग की गई है कि दूसरे प्रांतों की तरह मुलाजिम विरोधी, लोक तथा आम जनता विरोधी बिल को पास होने से रोका जाए। इस रैली में प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर परमजीत सिंह ने सहूलियत की। इस रैली को मंडल प्रधान रामसरन,सुरिंदर सिंह, मनजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, नरजोत सिंह, नरिंदर सिंह, सुरिंदर सिंह, हरवंस लाल, दविंदर सिंह, बलजीत सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp