निगम प्रशासन प्रोपर्टी टैक्स की आड़ में लोगों पर अत्याचार बन्द करें : शिव सूद

निगम प्रशासन प्रोपर्टी टैक्स की आड़ में लोगों पर अत्याचार बन्द करें : शिव सूद

एक साल के लिए प्रोपर्टी टैक्स,पानी व सीवरेज बिल माफ करें कैप्टन सरकार

Advertisements

होशियारपुर, 1 जून ( चौधरी ) : नगर निगम होशियारपुर द्वारा निगम सीमा में प्रोपटी टैक्स का सर्वे करवा कर लोगों को बिल भेजने का कवायद शुरू की गई है।जिस पर पूर्व मेयर शिव,पूर्व पार्षद निपुण शर्मा,सरेश भाटिया,अशोक कुमार शोकी,रमेश ठाकुर मेशी ने सँयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रोष जाहिर किया है।पूर्व मेयर श्री शिव सूद ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण सारा देश हिल गया था।लोकडाउन अपने पांचवे दौर में शुरू हुआ है और धीरे धीरे आम ज़िन्दगी पटरी पर वापिस आ रही है।ऐसे में होशियारपुर नगर निगम लोगों को राहत देने की बजाय उन पर अत्याचार करने पर आमादा है।

Advertisements


सूद ने बताया कि लोकडाउन व कर्फ़्यू खुलने के बाद अभी आम जनता अपने पैरों पर नही आई है कि वो पानी,बिजली व प्रोपटी टैक्स के बिलों के भुगतान कर सके।उन्होंने कहा कि दोहरी मार झेल रहा आम नागरिक इस समय ऐसे बिलों के भुगतान करने के लिए सक्षम नही है।लेकिन कैप्टन सरकार अपने सरकारी तंत्र के माध्यम से लोगों का खून चूसने का काम कर रही है।जबकि कर्फ़्यू के समय से लोगों के काम धंधे चौपट हो गए थे पैसे की आवाजाही बन्द हो गई।ऐसे में लोगो के लिए फिलहाल सरकार को पैसे देने के लिए कुछ नही था।अब कारोबार शुरू हुए है तो वापिस रूटीन में आने को समय लगेगा।लेकिन कैप्टन सरकार लोगों का यह दर्द समझना ही नही चाहती है।

Advertisements


पूर्व मेयर शिव सूद समेत भाजपा पार्षदों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि एक साल का प्रोपर्टी टैक्स,पानी व सीवरेज का बिल माफ किया जाए।जिससे आम लोगों को इस संकटकाल में राहत मिल सके। सूद ने निगम अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लोगों का खून चूसने के बजाय 2019 से पेंडिंग पड़े विकास कार्यों को शुरू करवा कर शहरवासियों को सकून दिलवाए।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply