टांडा (होशियारपुर) के गांव नंगली जलालपुर में 8 मरीज पाॅजीटिवऔर आए सामने,मरीजों की गिनती हुई 129
– एक ही गांव नंगली जलालपुर के 25 व्यक्ति पाॅजटिव
होशियारपुर, 01 जून ( चौधरी ) : सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह ने बताया कि आज जिले में पाजीटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले 137 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमें 8 नए पाजीटिव केस सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि अब जिले में पाजीटिव मरीजों की संख्या 129 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज आए 8 पाजीटिव केस स्वास्थ्य ब्लाक टांडा के गांव नंगली जलालपुर से संबंधित है।
उन्होंने बताया कि इस गांव के अभी तक 25 व्यक्ति पाजीटिव आ चुके हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि अब तक जिले में 2649 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 2210 सैंपल नैगेटिव आए हैं व 281 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने कहा कि अभी तक 29 सैंपल इनवैलिड पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 89 मरीज ठीक हो चुके हैं 5 की मौत हो चुकी है।सिविल सर्जन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों के मुताबिक घर से जरुरी काम के लिए बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति के लिए मुंह पर मास्क नहीं लगाएगा या सार्वजनिक स्थानों पर थूकता है तो उसे 500 रुपए जुर्माना किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बस, कार व दोपहिया वाहन पर बाहर निकलते समय सामाजिक दूरी का पालन न करने वाले पर भी जुर्माना होगा। उन्होंने कहा कि घर में एकांतवास का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को दो हजार रुपए का जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए सरकार की हिदायतों का पालन करना यकीनी बनाएं।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp