आम आदमी पार्टी के बूथ इंचार्ज परमजीत पम्मा को जीप से कुचलने के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन
– – आरोपी को गिरफ्तार करने सबंधित पंजाब के मुख्यमंत्री के नाम एस.एस.पी अलका मीना को सौंपा ज्ञापनपत्र
नवांशहर, 01 मई ( जोशी ) : आम आदमी पार्टी के बूथ इंचार्ज परमजीत सिंह पम्मा के कातिलों के खिलाफ रोष प्रदर्शन से एसएसपी कार्यलय के समक्ष आज गरमाया रहा। पिछले दिनों परमजीत सिंह प मा का मोटर साइकिल पर जाते समय जीप से कुचल कर मार डालने का मामला दिन प्रतिदिन राजनीतिक रुप लेता जा रहा है। क्योंकि परमजीत सिंह पम्मा के कत्ल के दोषियों को अभी तक पकड़ा नहीं गया है।जिस के चलते आज आमआदमी पार्टी के नेताओं व वर्करों ने एसएसपी को ज्ञापन पत्र सौंपा। इस मौके प मा को इन्साफ दिलवाने के लिए आम आदमी पार्टी के पंजाब यूथ प्रधान मनजिन्दर सिंह सिद्धू के नेतृत्व में एस.एस.पी.दफतर नवांशहर आगे धरना लगाया गया।
जिसमें आम आदमी के वर्करों की तरफ से बड़चढ़ कर प मा को इन्साफ दिलवाने के लिए हलका इंचार्ज सतनाम सिंह जलवाहा के नेतृत्व में धरने को कामयाब करने के लिए हिस्सा लिया।जिस दौरान संबोधन करते हुए सिद्धू ने कहा कि परमजीत सिंह पम्मा को जिन दोषियों ने अपनी जिप नीचे देकर कत्ल किया है वह दोषी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।उन्हों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार ना किया गया तो 8 जून को पंजाब स्तर पर प मा के परिवार को इन्साफ दिलवाने में रोष प्रदर्शन किया जाएगा। जिस की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस मौके पर सनताम सिंह जलवाहा ने कहा कि इन दोषियों को राजनीतिक शह से बचाया जा रहा है। जिन्होंने भी दोषियों को बचाने की कोशिश की आम आदमी के वर्कर उन के घरों के आगे भी धरने लगाएगे। जो भी होगा हो जाए लेकिन कानून के दायरे में रह कर वे प मा के कातिलों को कभी बक्शेंगे नहीं।
इस दौरान माननीय एस.एस.पी.अलका मीना अलका को मु य मंत्री पंजाब के नाम ज्ञापन पत्र भी दिया गया। इस मौके पर जे सिंह रोड़ी एमएलए गढ़शंकरमित हेयरएम.एल.ए.बरनाला, तरनदीप सन्नी दोआबा प्रधान यूथ विंग, हलका इंचार्ज सतनाम सिंह जलवाहा, शिव कुमार चेची जिला प्रधान नवांशहर, मनदीप अटवाल जिला प्रधान यूथ, कुलविन्दर सिंह, बहला लोहटिया, विचित्र सिंह, रमन सिंह बंगा, ऑबर्जवर राम कुमार मुकारी , राज कुमार, सतविन्दर औजला, गगन अग्निहोत्री, शिव कुमार बंगा, जसपाल सिंह,
गुरमेल सिंह, अमृत पाल सिंह, चरनजीत सिंह, बलवीर सिंह काहमा, दिनेश चड्ढा, रोपड़ लीगल टीम मैंबर, रणवीर राणा हलका प्रधान बंगा, शिव कौड़ा, जसपाल चेची, हरमीत सिंह औलख हलका इंचार्ज टांडा, मैडम राजदीप शर्मा नवांशहर, प्रो.गुरविंदर कौर, चरनजीत सिंह चन्नी गढ़शंकर, हरमिन्दर माहिलपुर,परमिन्दर सिंह माहिलपुर, मनदीप अटवाल, सन्नी कौड़ा, विनित जाडला, राणा रणबीर, बलबीर करनाना, रजा माहिल खुर्द, गुरनाम सकोपुरी, चरनजीत सिह चन्नी, गुरदियाल सिंह भनोट, डॉ.हरमिदंर बकशी, परविंदर माहिलपुर, तेजिंदर तेजा, मंगल बैंस,लखविंदरल धंजल, विपिन शर्मा, आदि बड़ी सं या में आप के नेता व वर्कर मौजूद रहे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp