आदोआना में एकांतवास में रखे व्यक्ति की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,24 मई को दिल्ली से आया था व्यक्ति
—पॉजिटिव पाए जाने के बाद परिवारिक सदस्यों के लिए गए सैंपल
बलाचौर, 1 जून ( जोशी ) : बलाचौर सब डिविजन के गांव आदोआना के दिल्ली से लौटे व्यक्ति का कोरोना वायरस टैस्ट पॉजिटिव पाया गया है। दिल्ली में काम करते इस 28 साल के व्यक्ति को 24 मई को गांव वापिस आने पर एहतियात के तौर पर उस के घर ही घर कुआरनटीन करके उस परनजर रखी जा रही थी।
एस डी एम बलाचौर जसबीर सिंह जो कि एस एम ओ डॉ. रवीन्द्र सिंह ठाकुर के साथ तुरंत गांव पहुंचे गए। उन्होंने बताया कि उक्त नौजवान को उस के घर के नजदीक ही अलग जगह पर कुआरनटीन करने के पांच दिन बाद 29 मई को सैंपल लिया गया था। जिस की आज रिपोर्ट आने पर उसे पॉजिटिव पाया गया। उन्होंने बताया कि पीडि़त व्यक्ति को सरकारी एंबुलेंस के द्वारा गुरू नानक मिशन चैरिटेबल हस्पताल ढाहां कलेरों की आइसोलेशन सुविधा में तबदील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि नौजवान के परिवार के साथ स बन्धित 12 सदस्यों के एहतियात के तौर पर सैंपल लिए गए हैं। जिससे उन की सेहतसुरक्षा के बारे जांच की जा सके।
एस डी एम जसबीर सिंह की तरफ से गांव वासियों को किसी भी तरह की घबराहट में न आने की अपील करते कोविड सावधानियॉ जैसे कि मुँह पर मास्क ले कर रखना, 6 फुट का सामाजिक फासला रखना, गलियों में या सार्वजनिक स्थानों पर न थूकना, हाथों को बार-बार साबुन के साथ धोना या सैनेटाईज करना और सूखी खाँसी, लगातार तेज बुखार, साँस लेने में तकलीफ होना आदि लक्षण होने पर तुरंत पास के सरकारी हस्पताल में सूचित किया जाये।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp