-पार्षद के वेतन से मरम्मत करवाई जा रही है स्ट्रीट लाईटें
HOSHAIRPUR (SHYAM) त्यौहारों को देखते हुए वार्ड वार्ड न. 4 में पड़ते सभी मोहल्लों में स्ट्रीट लाईटो को निजी तौर पर दुरसत करने का कार्य युद्घ स्तर पर शुरु कर दिया गया है। इस काम को पूरा करने में लगभग 40 हजार रुपये का खर्च आएगा , जिसकी व्यवस्था पार्षद के वेतन से कर दी गई है।
उपरोक्त शब्द भारतीय जनता महिला मोर्चा पंजाब प्रदेश की सचिव पार्षद नीति तलवाड ने वार्ड न. 4 में स्ट्रीट लाईट का कार्य शुरु करवाते हुए कहे। पार्षद नीति तलवाड ने कहा कि आज तक लगभग 1 लाख रुपये से केवल स्ट्रीट लाईटों पर खर्च किए गए है जिससे वार्ड न. 4 में लगभग 80 प्रतिशत स्ट्रीट लाईट का कार्य पूरा हो चुका है। पार्षद तलवाड ने कहा कि पार्षद बनने के उपरांत उन्होने एक फैसला लिया था कि छोटे मोटे कार्यो के लिए सरकार पर निर्भर नहीं रहा जाएगा और अपने काम खुद कर लिए जाएगें। इसी फैसले के तहत वार्ड न. 4 में मोहल्ला वासियों के सहयोग से बहुत से कार्य खुद किए गए है जिससे वार्ड का विकास संभव हो पाया है। उन्होने कहा कि 2016 से आज तक वार्ड में पार्षद के वेतन से स्ट्रीट लाईट का सामान खरीद कर लगाया गया है और यह सारा सामान गांरटी के तहत लगा है जिससे खराब होने के तुंरत बदल दिया जाएगा, इससे नगर निगम का लाखों रुपया बचा है। इस मौके पर उषा किरण, संतोष रानी, हेमलता, किरन बाला, अंजना शर्मा, कोमल, प्रिया सैनी, सोनिया तलवाड, सुनीता, मंजु सोडी, निर्मल, कांता, किरण रानी, सुरिंदर कौर, मंजु देवी, मंहिदर कौर, कमलेश सैनी मौजूद थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp