अग्रसेन जयंती समारोह गढ़दिवाला में  धूम-धाम से मनाया गया 

अग्रवाल सभा के उपद्यक्ष ने महाराजा अग्रसेन जी के जीवन चरित्र की जानकारी सुनाई

गढ़दीवाला (योगेश गुप्ता) श्री अग्रवाल सभा रजि गढ़दीवाला की और से वार्षिक श्री अग्रसेन जयंति समारोह  जंज घर श्रीदेवी मंदिर गढ़दीवाला में बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया । इस उपरांत सबसे पहले पंडित श्री सुदेष शर्मा जी के करकमलों द्वारा श्री अग्रसेन जी की पूजा अर्चना की गई । इस सभा में आए हुए अग्रवाल बरादरी के समस्त परिवारों को विद्वान पंडित श्री सुदेष शर्मा व पार्टी गढ़दीवाला वालों  ने अपने मुखारविंद से श्रद्धालुओं को अपने मधुर संकिर्तन- भजनों से निहाल किया।

इस समारोह दौरान अग्रवाल सभा के उपद्यक्ष श्री पवन गुप्ता ने समारोह दौरान महाराजा अग्रसेन जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन जी का जन्म  भगवन श्री राम जी के 34 वि पीढ़ी सूर्यवंशी  तीसरे  कुल के महाराजा बल्लव सेन के घर में द्वापर के अंतिम काल और कलयुग के प्रारंभ आज से 5143 वर्ष पूर्व हुआ था इस पावन जयंती को अग्रसेन जयंती के रूप में मनाया जाता है । इस समारोह के अवसर पर प्रधान नगर कौंसिल बीबी इंदरजीत कौर बुट्टर विशेष तौर पर उपस्थित हुईं । उनके साथ शहरी प्रधान कुलदीप सिंह लाडी बुट्टर व समस्त पत्रकार भन्दुओं को भी सन्मानित किया गया। इस मौके पर अग्रवाल सभा के अद्यक्ष श्री लक्ष्मीकांत गुप्ता,उपद्यक्ष श्री पवन गुप्ता,बलदेव कृष्ण गुप्ता,महासचिव वरिंदर गोयल,खजानची राजन गुप्ता व् आदेश गुप्ता,विवेक गुप्ता,अरविंद गुप्ता,लेखराज गुप्ता,ऋषभ,पार्षद राजू गुप्ता,अनिल बबलू गुप्ता,भूषण लाल,अरविंद गुप्ता,मोहित गुप्ता,रमाकांत,वनीत,नीतीश,आदि समस्त अग्रवाल परिवारिक सदस्य उपस्थित थे ।

Related posts

Leave a Reply