पूरी तैयारी के साथ जाएगीं स्वास्थ्य विभाग की टीमें,लिए जाएगें टैस्ट : संदीप अबरोल

पूरी तैयारी के साथ जाएगीं स्वास्थ्य विभाग की टीमें,लिए जाएगें टैस्ट : संदीप अबरोल

दुकानदारों ने कहा दुकानदारी होगी खराब,भीड़ भाड़ वाली दुकानों का लिया जाए पहले टैस्ट, कुछ ने भरी हामी

Advertisements

गुरदासपुर 3 जून ( अश्वनी ) :- दुकानदारों ने रैंडम सैंपलिंग करने आई स्वस्थ्य विभाग की टीम को सैंपल देने से मना कर दिया। जिसके चलते स्वस्थ्य​​ विभाग की टीम को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा। कुछ दुकानदारों की ओर से सैंपल नही देने का कारण कोरोना वायरस निकलने का भावी डर बताया गया और दुकानों पर सैंपल लेने से दुकानदारों को खराब करने की बात कही गयी। वहीं प्रशासन का कहना था कि सभी दुकानदारों को चाहिए कि वह प्रशासन का सहयोग करें। प्रशासन की ओर से गुरुवार को दोबारा टीमें जाएगी और टैस्ट किए जाएगें। 

Advertisements

वहीं बुधवार को स्वस्थ्य विभाग की ओर से सब्जी मंडी में सुबह जाकर मंडी में विक्रेता तथा सब्जी खरीदने आए कुल 21 लोगो के सैंपल लिए।डिप्टी कमिशनर गुरदासपुर मोहम्मद इश्फाक की ओर से जारी निर्देशों के चलते स्वस्थ्य विभाग द्वारा टीम का गठन कर सब्जी मंडी तथा बाजारों में विभिन्न दुकानों पर काम करने वाले वर्कर,दुकानदारों के रैंडम सैंपल करने संबंधी करने की योजना बनाई गई थी। जिससे पता चल सके कि गुरदासपुर में कोरोना वायरस का प्रभाव कितना फैला है और उस पर अंकुश लगाया जा सके।परन्तु दुकानदारों ने टीम को बेरंग ही वापिस भेज दिया। दुकानदारों के भी दो गुट सामने आए दिखे।

Advertisements

वहीं कुछ लोगो की ओर से गत दिवस पॉजिटिव पाए गए कपड़ा व्यापारी का टैस्ट नैगेटिव आने संबंधी  ग्रुपों में फेक मैसेज भी फैलाया गया।  स्वर्णकार एवं सरार्फा एसोसिएशन के प्रधान अजय सूरी ने कहा कि स्वस्थ्य विभाग की ओर से यह बताया गया कि स्वस्थ्य विभाग की ओर से उन दुकानदारों के टैस्ट लिए जाने चाहिए जिनकी दुकानों पर ज्यादा ग्राहक होते है। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से दुकानदारों के टैस्ट दुकान पर ही लिए जाने की बात कही गई जिससे उनकी दुकानदारी खराब होने का खतरा है। उन्होने कहा कि कई दुकानों पर 45 सेलमैन काम करते है, कई दुकानों पर 35,कई दुकानों पर गांव से ग्राहक आते है। जबकि प्रशासन को चाहिए कि वह बिना पक्षपात टैस्ट फार्म भर कर दुकानदारों को सूचित करें और वह गुप्त तरीके से अपने टैस्ट करवाए।

वहीं चैंबर आफ कॉमरस गुरदासपुर के जनरल सचिव संदीप अबरोल (लक्की) ने कहा कि लोगों को प्रशासन का साथ देकर टैस्ट करवाने चाहिए। उन्होने कहा कि देखने में आया है कि इस आपदा में भी राजनिति हो रही है और फेक मैसेज डाल कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है जो गलत है। दुकानदारों को चाहिए कि वह प्रशासन का साथ देकर इस बिमारी को रोकने में अपना योगदान दें। उन्होने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि बाजारों में सभी की टैस्टिंग की जानी चाहिए। ​

इस संबंधी गुरदासपुर के एसडीएम सकत्तर सिंह बल का कहना था कि सैंपल देने से मना करना प्रशासन को अपना काम करने से रोकना है। कपड़ा व्यापारी के फस्ट संपर्क में आने वाले लोगो के सैंपल लिए गए है। जबकि सैंकेडरी के भी सैंपल लिए जाएगें। उन्होने कहा कि गुरुवार को प्रशासन की ओर से पुलिस टीमों के साथ जाकर सैंकेडरी संपंर्क में आने वाले लोगो के सैंपल लिए जाएगे।उन्होंने बताया कि उक्त व्यापारी के एक अस्पताल में जाने की भी जांच करवाई जा रही है। रिकार्ड पाए जाने पर अस्पताल के लोगो के भी सैंपल लिए जाएगें और आईसोलेट किया जाएगा।  

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply