कर्मचारी विरोध नीति के खिलाफ पूरे पंजाब के कर्मचारियों ने सरकार खिलााफ जताया रोष
जुगियाल / पठानकोट (क्रिश कुमार / के.के हैप्पी) : पूरे पंजाब मे कर्मचारी विरोधी नीति को लेकर प्रदेश मे कर्मचारियों का गुस्सा दिन प्रति दिन सरकार के खिलाफ बढ़ता ही चला जा रहा है। इसी कड़ी मे पंजाब सरकार द्वारा तानाशाही फरमान के जारी करने के विरोध मे शाहपुर कंडी टाउन शिप के स्टाफ क्लब मे सांझी ऐक्श्न् कमेटी की ऐक बैठक चरण कमल शर्मा की अध्यक्षता मे हुई जिस मे पंजाब कर्मचारी दल के अध्यक्ष सलविंदर सिंह लाधूपूर, जिला पठानकोट के संयोजक गुरनाम सिंह सैनी, सीपीएफ यूनियन के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, फोरमैन एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह काश्तीवाल, ड्राईवर यूनियन के गुरविंद्र सिंह रंधावा विशेष रूप मे उपस्थित हुए।
बैठक में मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि पंजाब सरकार ने गत दिवस अपने आदेश में कहा है कि पंजाब जल स्त्रोत विभाग में निकम्मे कर्मचारियों पर सेवा के प्रति कार्रवाई की जाएगी जिस पर रणजीत सागर बांध परियोजना पर कार्यरत कर्मचारी संगठनों ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है। सांझा मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि पंजाब सरकार पूरी तरह वित्तिय स्थिति में फेल हो गई है तथा अब कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए साजिश रची जा रही है। मंच ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री व विधायक स्वयं ही राज्य की जनता की भलाई के लिए कुछ नहीं कर रहे जिस कारण पंजाब इस समय आर्थिक मंदी का शिकार हो रहा है।
उन्होने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान केवल सरकारी अस्पताल व सरकारी कर्मचारी ही अपने जीवन का परवाह न करते हुए लोगों की सेवा में जुटे हुए है। पर सरकार के मंत्री व विधायक अपने घरों में बैठ कर अपनी सुरक्षा में ही लगे हुए है।संयुक्त मंच ने पंजाब सरकार को चेतावनी देते हुये कहा कि वह अपने कहे हुए शब्दों को वापस ले तथा रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए सकारात्मक कार्य करें नहीं तो सभी कर्मचारी संगठन एकजुट हो कर बड़ा संघर्ष करने के लिए विवश होंगे। इस अवसर पर मंच के जिला संयोजक गुरनाम सैनी, चर्ण कमल शर्मा, पंजाब कर्मचारी दल के प्रधान सलङ्क्षवद्र सिंह लाधुपुर, अश्वनी शर्मा, गुरनाम मटौर, भूपेंद्र सिंह काश्तीवाल, निशान सिंह भिंडर, कप्तान सिंह छीना, जसपाल सिंह, गुंरिंद्र सिंह रंधावा, बांम नाथ, निर्वेश डोगरा व अन्य उपस्थित थे।
पूरे पंजाब मे कर्मचारी विरोधी नीति को लेकर प्रदेश मे कर्मचारियों का गुस्सा दिन प्रति दिन सरकार के खिलाफ बढ़ता ही चला जा रहा है। इसी कड़ी मे पंजाब सरकार द्वारा तानाशाही फरमान के जारी करने के विरोध मे शाहपुर कंडी टाउन शिप के स्टाफ क्लब मे सांझी ऐक्श्न् कमेटी की ऐक बैठक चरण कमल शर्मा की अध्यक्षता मे हुई जिस मे पंजाब कर्मचारी दल के अध्यक्ष सलविंदर सिंह लाधूपूर, जिला पठानकोट के संयोजक गुरनाम सिंह सैनी, सीपीएफ यूनियन के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, फोरमैन एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह काश्तीवाल, ड्राईवर यूनियन के गुरविंद्र सिंह रंधावा विशेष रूप मे उपस्थित हुए ।
बैठक में मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि पंजाब सरकार ने गत दिवस अपने आदेश में कहा है कि पंजाब जल स्त्रोत विभाग में निकम्मे कर्मचारियों पर सेवा के प्रति कार्रवाई की जाएगी जिस पर रणजीत सागर बांध परियोजना पर कार्यरत कर्मचारी संगठनों ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है। सांझा मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि पंजाब सरकार पूरी तरह वित्तिय स्थिति में फेल हो गई है तथा अब कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए साजिश रची जा रही है। मंच ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री व विधायक स्वयं ही राज्य की जनता की भलाई के लिए कुछ नहीं कर रहे जिस कारण पंजाब इस समय आर्थिक मंदी का शिकार हो रहा है।
उन्होने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान केवल सरकारी अस्पताल व सरकारी कर्मचारी ही अपने जीवन का परवाह न करते हुए लोगों की सेवा में जुटे हुए है। पर सरकार के मंत्री व विधायक अपने घरों में बैठ कर अपनी सुरक्षा में ही लगे हुए है। संयुक्त मंच ने पंजाब सरकार को चेतावनी देते हुये कहा कि वह अपने कहे हुए शब्दों को वापस ले तथा रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए सकारात्मक कार्य करें नहीं तो सभी कर्मचारी संगठन एकजुट हो कर बड़ा संघर्ष करने के लिए विवश होंगे। इस अवसर पर मंच के जिला संयोजक गुरनाम सैनी, चर्ण कमल शर्मा, पंजाब कर्मचारी दल के प्रधान सलङ्क्षवद्र सिंह लाधुपुर,अश्वनी शर्मा,गुरनाम मटौर,भूपेंद्र सिंह काश्तीवाल, निशान सिंह भिंडर, कप्तान सिंह छीना, जसपाल सिंह, गुंरिंद्र सिंह रंधावा, बांम नाथ, निर्वेश डोगरा व अन्य उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp