अपने-अपने घरों में रह कर महामारी के जल्द खत्म होने के लिए की प्रार्थना

अपने-अपने घरों में रह कर महामारी के जल्द खत्म होने के लिए की प्रार्थना 

जुगियाल / पठानकोट ( क्रिश कुमार / के.के हैप्पी ) : कोविड -19 के चलते हुये यहां समूहिक तौर पर इकट्ठा होने की मनाही के चलते जुगियाल कालौनी मे कबीर नाम लेवा संगत की ओर से भगत शिरोमणी सतगुरू कबीर साहिब का प्रकाश दिवस संगत की ओर से अपने अपने घरों मे पूरी श्रद्धा से मनाया गया। जिस की जानकारी देते हुए प्रदेश सह संयोजक भगत महा सभा पंजाब रोशन लाल भगत ने बताया कि कबीर साहिब का जन्म वर्ष 1398 को उत्तर प्रदेश के बनारस शहर मे माता नीमा और पिता नीरू के घर एक जुलाहा परिवार मे हुआ।

Advertisements

कबीर साहिब के पिता जी कपड़ा बुनने का कार्य करते थे और जिस की बजह से कबीर साहिब को घर के हालतों के चलते स्कूल विद्या ग्रहण नही कर सके और अपनी तीक्षण बुद्धि के कारण अदुति बाणी रच कर मानवता को सही दिशा दी और कर्म कांड, जात पात से बाहर निकाला।  इस मौके पर उन्होने पूरे क्षेत्र वासियों को कबीर साहिब के 622वें प्रकाश दिवस की बधाई दी और जल्द ही इस महामारी के खत्म होने और समूह क्षेत्र वासियों के स्वास्थ के लिये प्रार्थना की।  इस मौके पर सुनीता भगत, अभी राजन, नेहा भगत, सुनैना भगत आदि मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply