अपने-अपने घरों में रह कर महामारी के जल्द खत्म होने के लिए की प्रार्थना
जुगियाल / पठानकोट ( क्रिश कुमार / के.के हैप्पी ) : कोविड -19 के चलते हुये यहां समूहिक तौर पर इकट्ठा होने की मनाही के चलते जुगियाल कालौनी मे कबीर नाम लेवा संगत की ओर से भगत शिरोमणी सतगुरू कबीर साहिब का प्रकाश दिवस संगत की ओर से अपने अपने घरों मे पूरी श्रद्धा से मनाया गया। जिस की जानकारी देते हुए प्रदेश सह संयोजक भगत महा सभा पंजाब रोशन लाल भगत ने बताया कि कबीर साहिब का जन्म वर्ष 1398 को उत्तर प्रदेश के बनारस शहर मे माता नीमा और पिता नीरू के घर एक जुलाहा परिवार मे हुआ।
कबीर साहिब के पिता जी कपड़ा बुनने का कार्य करते थे और जिस की बजह से कबीर साहिब को घर के हालतों के चलते स्कूल विद्या ग्रहण नही कर सके और अपनी तीक्षण बुद्धि के कारण अदुति बाणी रच कर मानवता को सही दिशा दी और कर्म कांड, जात पात से बाहर निकाला। इस मौके पर उन्होने पूरे क्षेत्र वासियों को कबीर साहिब के 622वें प्रकाश दिवस की बधाई दी और जल्द ही इस महामारी के खत्म होने और समूह क्षेत्र वासियों के स्वास्थ के लिये प्रार्थना की। इस मौके पर सुनीता भगत, अभी राजन, नेहा भगत, सुनैना भगत आदि मौजूद थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp