जिले में 8 जून से दुकानें प्रातकाल 7 से शाम 7 बजे तक खुलेंगी : जिला मैजिस्ट्रेट
— रोस्टर के दिनों में भी की गई तबदीली
नवांशहर, 7 जून ( जोशी ) : जिला मैजिस्ट्रेट श्री विनय बबलानी ने शहीद भगत सिंह नगर जिले में दुकानों को खोलने सम्बन्धित जारी अपने 8 मई, 23 मई और 31 मई के हुक्मों की लगातारता में 8 जून से दुकानों को खोलने के समय में संशोधन करते इस को प्रात:काल 7 से शाम 7 बजे तक कर दिया है। इस के इलावा दुकानों के रोस्टर के दिनों में भी तबदीली की गई है।जिला मैजिस्ट्रेट के नये हुक्मों अनुसार दूध डेरी, मिल्क बूथ /पलांट, दवाएँ, मिठाई /हलवाई, कोल्ड स्टोरेज, वेयर हाउसिंग सर्विस के साथ सम्बन्धित कारोबार सप्ताह के सभी दिन चल सकेंगे।
सोमवार से शनिवार तक खुल सकने वाले कारोबारों में किरयाना, फल, सब्जियाँ, पीने वाला पानी, ब्रेड बेकरी, आटा चक्कियाँ,एल.पी.जी.गैस एजेंसियाँ, लैबोरटरियां,सर्जीकल, स्टेशनरी, पशूओं के लिए हरा चारा, पशु फिड्ड, पोल्ट्री फिड्ड, ताजा मीट,मछली,पोल्ट्री,अंडा, साइकिल,दो पहिया और चार पहिया वाहन के साथ सम्बन्धित दुकानों और ऑटोमोबाइल एजेंसियाँ रिपेयर और स्पेयर पार्टस (केवल सर्विस और रिपेेयर), टायर पैंचर, कोरियर सर्विस, ईंट के भट्टे, खाद, बीज, कीड़ेमार दवाए आदि, इलैक्ट्रॉनिकस /इलैक्ट्रिकल / कंप्यूटर के नये समान /रिपेयर, लकड़ चीरने वाले आरा, कन्नस्ट्रकशन मैटीरियल, लोहा, सीमेंट, सरिया, पलाई, सैनेटरी, ऐलमीनियम, शीशे के साथ सम्बन्धित कामकाज शामिल हैं।
सोमवार,मंगलवार, बुद्धवार, शुक्रवार और शनिवार को मनियारी, कपड़ा, रेडिमेड कपड़ा, ड्राइक्लिन, हैंडलूम, जुत्ते, दर्जी, लेसों / गोटा किनारी, फर्नीचर, कारपेंटर, मनीग्राम / वेस्टर्न यूनियन, टिंबर मरचैंट, फोटोस्टेट, थैला, चमड़े की वस्तुएँ, प्रिटिंग प्रैस, खेल का समान, गिफ्ट / खिलौने, ज्यूलरी, बर्तन भंडार, क्रोकरी, प्लास्टिक, ऐनकों, घडय़िाँ, गैस चूल्हे रिपेयर, फोटोग्राफर मोबायल रिपेयर / रिचार्ज, टेलीकाम आपरेटरज और एजेंसियाँ, हार्डवेयर / पेंट, बोरिंग वर्कस, वैलडिंग के कारोबार खुले रहेंगे।
इस के अलावा पेट्रोल / डीजल पंपों को खोलने सबंधित पहले जारी किये गए हुक्म ही लागू रहेंगे। उक्त दुकानों को खुलवाने सम्बन्धित शर्तों को भी पहले जारी किये गए हुक्म भी 08 मई 2020 अनुसार लागू रहेंगी।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp