सोमवार को खुलेंगे श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के कपाट

सोमवार को खुलेंगे श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के कपाट

मंदिर परिसर का ऐरीया करवाया सैनीटाइज,प्रशासन के दिशा निर्देशों की पालना करना जरूरी : सनातन धर्म सभा

Advertisements

जुगियाल / पठानकोट ( क्रिश कुमार / के.के हैप्पी ) : कोरोना की महामारी के चलते हुये 75 दिन के बाद सिंद्ध पीठ श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर शाह पुर कंडी टाउन शिप के सोमवार को कपाट खुले गे जिस के लिये श्री सनातन धर्म सभा शाहपुर कंडी टाउन शिप ने सभी तैयारिआं पूरी कर ली है। जिस की जानकारी देते हुये श्री सनातन धर्म सभा के महा सचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया कि 24 मार्च से लाकडाउन की वजह से प्रशासन के दिशा निर्देश अनुसार मंदिर के कपाट बंद कर दिये गये थे और केवल मंदिर के पुजारी को ही मंदिर के भीतर जाने की अनुमति थी जो सुबह शाम मंदिर मे आरती करते थे।अब प्रशासन के दिशा निर्देश के अनुसार ही 75 दिन के बाद मंदिर खुलने जा रहा है जो सुबह 5 बजे से 9.30 तक और सांय 5 बजे से 7.30 तक खुलेगा। उन्होने बताया कि मंदिर को अंदर और बाहर से दो बार बांध प्रशासन द्वारा सैनीटाईज किया जा चुका है।

Advertisements

(मंदिर के बाहर रास्ते को सैनीटाईज करते हुए बांध कर्मचारी)

Advertisements


सभा द्वारा लिखित रूप मे मंदिर मे प्रवेश के लिये दिये गये निर्देशों अनुसार मंदिर मे आने से पहले मास्क लगाना सब के लिये जरूरी है।मंदिर मे प्रवेश करने से पहले हाथ सैनीटाईज करना अवशक है।मंदिर मे दो गज की दूरी बनाए रखनी होगी। मंदिर मे किसी भी मूर्ति एवं वस्तु को छूना बना है विशेष रूप मे माथा टेकते हुये। मंदिर मे घंटी बजाना मना है। पाठ पढऩे के लिये अपना चालीसा और धार्मिक पुस्तक अपने घर से ही लाना होगा। शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिये लोटा अपने घर से ही लाना होगा। पाठ करने के लिये अपना आसन घर से ही लाना होगा।पुजारी जी द्वारा प्रसाद और चरणामृत नही दिया जायेगा।मंदिर मे संक्रीर्तन का आयोजन नही होगा।  उन्होने बताया कि शिवलिंग के इर्द गिर्द प्लासटिक की शीट लगा दी गई है और शिवलिंग पर पानी उपर से चढ़ाना होगा। उन्होने बताया कि सभा की ओर से मंदिर मे दो दिन मे हैड सैनेटाइजर भी लाया जा रहा है। इस के इलावा मंदिर मे आने वाले श्रद्धालुयों के लिये प्रशासन द्वारा समय समय पर जारी हिदायतों की पालना करना जरूरी है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply