बस्ती सैसियां के गरीब लोगों के राशन कार्ड काटने व अमीरों के बनाने सबंधी मामला पहुंचा डी सी दरबार
गढ़शंकर ( अशवनी शर्मा ) :गांव देनोवाल खुर्द बस्ती सैसिया की पंचायत व अन्य लोगों ने जिलाधीश होशियारपुर को शिकायत भेज कर गरीब लोगो के राशन कार्ड काटने व अमीरों के बनाने के आरोप फूड सप्लाई इंस्पेक्टर व अन्य सबंधित अधिकारियों पर लगाते हुए पूरे मामले की जांच करने व आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के मांग की है। सरपंच जतिंद्र सिंह,विजय कुमार,जैल सिंह, गुरमुख सिंह, सरदारा व सोम नाथ ने बताया कि उन्होंने जिलाधीश होशियारपुर को शिकायत भेजी है कि उनके गांव देनोवाल खुर्द बस्ती सैसियां के गरीब लोगो के राशान कार्ड डिपो होल्डर की मिलीभुगत से फूड सप्लाई इंस्पेक्टर व अन्य अधिकारियों ने काट दिए इौर अमीरों के कार्ड बना दिए।
जिन लोगों के अब कार्ड बनाए गए है। उन्में से कुछ लोगों के परिवारिक सदस्य विदेशों में है तो कुछ के पास तय सीमा से ज्यादा जमीन है। इस कारण जिलाधीश से पूरे मामले की जांच करवाने की मांग की है और जिसने भी गल्त काम किया
है। उन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है। जिन लोगों के राशन कार्ड काटे गए उन्में से अधिकांश के पास तो जमीन ही नहीं है।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp